रमीकल्‍चर को मिला ‘भारत का नंबर वन रमी ऐप’ का सम्‍मान, यूनोमर और सीएमआर ने किया सलाम

बेंगलुरुफरवरी 2025: ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग और एंटरटेनमेंट कंपनी गेम्सक्राफ्ट के प्रमुख रमी ऐप, रमीकल्चर को ‘भारत का नंबर वन रमी ऐप’ का खिताब मिला है। यह सम्मान यूनोमर और साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) के साझा अध्ययन के आधार पर दिया गया है। इस मान्यता से साबित होता है कि रमीकल्चर अपने यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

इस अध्ययन के लिए 14 से 23 अक्टूबर 2024 के बीच एक व्यापक सर्वेक्षण किया गया, जिसमें भारत के सात प्रमुख शहरों – अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और पुणे के 1044 रियल मनी गेमर्स को शामिल किया गया। 21 से 35 वर्ष की उम्र के इन प्रतिभागियों से उनके गेमिंग व्यवहार, खर्च करने की आदतों और पसंदीदा ऐप्स के बारे में सवाल पूछे गए।

सर्वेक्षण के दौरान मोबाइल इन-ऐप सर्वे किया गया, जिसमें कड़े मानकों के आधार पर प्रतिभागियों का चयन हुआ। यूनोमर की डिजिटल रिवर सैंपलिंग विधि अपनाई गई, जिससे जवाब देने वालों का चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और यादृच्छिक (रैंडम) तरीके से किया गया। यह तरीका सवाल पूछने वाले के प्रभाव और सामाजिक वांछनीयता जैसे पूर्वाग्रहों को दूर करने में मदद करता है, जिससे परिणाम ज्यादा सटीक और विश्वसनीय बने। सर्वेक्षण के सवालों को इस तरह से तैयार किया गया था कि वे अधिक वास्तविक और सटीक जवाब देने में सहायक साबित हों।

भारत में रियल मनी गेमर्स हर हफ्ते औसतन 12 घंटे अपने स्मार्टफोन पर गेमिंग करते हैं। इनमें से अधिकांश लोग इनाम जीतने के लिए खेलते हैं (76%), जबकि मनोरंजन और रिलैक्स होने के लिए भी गेमिंग करते हैं (69% और 59% क्रमशः)। अधिकांश गेमर्स (93%) को रियल मनी गेम खेलने में कोई समस्या नहीं होती है, और यूपीआई अब उनकी पसंदीदा भुगतान विधि बनकर उभरी है। इसके बाद डिजिटल वॉलेट्स, क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स और नेट बैंकिंग का स्थान है।

गेम्‍सक्राफ्ट की को-फाउंडर दिव्‍या आलोक ने कहा, ‘‘भारत का नंबर वन रमी ऐप बनना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह हमारे यूजर्स का विश्वास और हमारी मेहनत का परिणाम है। इस सम्मान से यह साबित होता है कि हम एक बेहतरीन गेमिंग प्लेटफॉर्म देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां यूजर का अनुभव, सुरक्षा और नवाचार सबसे पहले आते हैं। हम अपनी पेशकशों को निरंतर बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि रमीकल्चर देशभर में रमी के शौकीनों की पहली पसंद बना रहे। हम गेमिंग के लिए एक शानदार, सुरक्षित और मजेदार माहौल देना चाहते हैं, और यह सम्‍मान हमें यूजर्स की उम्मीदों से ज्यादा बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है।’’

रिसर्च स्टडी में रमीकल्चर को इन-ऐप खर्चों के आधार पर ‘भारत का नंबर वन रमी ऐप’ माना गया है। इस अध्ययन में रियल मनी गेमिंग मार्केट के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया था, जैसे कि राजस्व, लाभ और रमी ऐप्स के बीच लोकप्रियता। रमीकल्चर इस श्रेणी में सबसे आगे है, क्योंकि इस पर अन्य ऐप्स की तुलना में ज्यादा खर्च होता है और यूजर्स का जुड़ाव भी अधिक है। सर्वे के नतीजे रमीकल्चर की मजबूत स्थिति और बेहतरीन आर्थिक प्रदर्शन को साबित करते हैं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!