फार्मर रजिस्ट्रेशन के संबंध में वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित

अजमेर, 4 फरवरी।  फार्मर रजिस्ट्रेशन के संबंध में वीसी के माध्यम से मंगलवार को जिले के उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों की बैठक जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा ली गई।

     अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल ने बताया कि बुधवार 5 फरवरी से जिले में फार्मर रजिस्ट्री कैंप ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे हैं। इन शिविरों की व्यवस्थाओं की समीक्षा के संबंध में वीसी के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा की गई। शिविरों के माध्यम से प्रत्येक काश्तकार को पंजीकृत करने के निर्देश प्रदान किए गए। शिविरों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा।

     जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि शिविर में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को संपादित करने के लिए अधिकृत अधिकारियों की आईडी की मैपिंग अग्रिम करवाने की व्यवस्था करें। साथ ही समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों का समुचित प्रशिक्षण भी होना चाहिए। शिविर स्थल पर इंटरनेट उपलब्ध रहे। शेडो एरिया के लिए उपयुक्त नेटवर्क का इंटरनेट उपयोग करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वेब पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल एप के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया संपादित करावें।

     उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए पंचायत वार आयोजित होने वाले शिविरों में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी स्वयं उपस्थित रहने के साथ ही प्रशिक्षित कार्मिकों को नियुक्त करें। मंगला पशु बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा एवं उपचार,  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार के लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण एवं नए आवेदन प्राप्त करना, लम्बित पट्टों का निस्तारण, जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रमाण-पत्र, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्धघुमन्तु भूखण्ड/पट्टा आवंटन अभियान, खाद्य सुरक्षा में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण एवं योजना सम्बन्धित अन्य कार्य, पी.एम. सूर्य घर योजना के तहत आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण, आयुष्मान कार्ड वितरण, आयुष्मान वय वंदना योजना, ई-केवाईसी रजिस्ट्रेशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि एवं उद्यान विभाग की अनुदानित योजनाओं की जानकारी एवं पात्र किसानों से ऑनलाईन आवेदन कराया जाना, फसल बीमा पॉलिसी वितरण, किसानों के मोबाईल पर राज किसान सुविधा एप डाउनलोड करना, ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य बढ़ाना एवं अन्य विभागीय कार्य तथा पालनहार के पंजीकृत आवेदन पत्रों का शत प्रतिशत वार्षिक नवीनीकरण कार्य शिविर में करवाकर आमजन को लाभान्वित करें।

     उन्होंने कहा कि जनआधार सत्यापित करने का कार्य तत्काल होना चाहिए। शहरी क्षेत्र के लिए सत्यापन अधिकारी उपखण्ड अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सत्यापन अधिकारी विकास अधिकारी को जन आधार सत्यापन की पेंडेंसी को शून्य करना चाहिए। आयुष्मान बाल संबल योजना के लिए चिह्नित बच्चों का आवेदन कराएं। इसी प्रकार मस्क्यूलर डिस्ट्रोपी के लिए मरीजों के भी आवेदन कराए जाने चाहिए।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!