आबकारी डिपो मैनेजर को भेजा जेल

अजमेर। एसीबी द्वारा ठेकेदार से रिश्वत वसूलने के आरोपी आबकारी विभाग के डिपो मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद जयसिंघानी को अब आगामी 28 जनवरी तक जेल में रहना होगा। जयसिंघानी को सोमवार को एसीबी ने रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जिला अदालत में पेश किया था।
आबकारी विभाग के डिपो मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद जयसिंघानी को सोमवार को जब अदालत में पेश किया गया तो उस समय एसीबी ने अदालत से मांग की थी की उसे दुबारा रिमांड पर सौपा जाए, लेकिन बचाव पक्ष के वकील का तर्क था की एसीबी अभी तक इस मामले में कोई भी पुख्ता सबूत अदालत के सामने नहीं रख पायी है। साथ ही जिस रिश्वत की बात की जा रही है, वह रकम भी आरोपी से बरामद नहीं हुई है, इसलिए आरोपी को और रिमांड पर सौंपे जाने का कोई भी औचित्य नहीं है। इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी राजेन्द्र प्रसाद जयसिंघानी को आगामी 28 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश जारी किये है।
error: Content is protected !!