रेल सुरक्षा बल अजमेर मंडल ने वर्ष 2024 में किए कई सराहनीय कार्य

अजमेर मण्डल रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा तथा प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के मार्गदर्शन में मंडल क्षेत्राधिकार मे ट्रेनों व स्टेशनो पर यात्रियो को सहज एवं सुरक्षित यात्रा हेतु ‘सेवा ही संकल्प’ का लक्ष्य लेकर रेल सुरक्षा बल द्वारा अनेक आपरेशन चलाये जा रहे है। जिसकी मॉनीटरींग मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री दीपक कुमार आजाद रेलवे सुरक्षा बल अजमेर द्वारा करते हुये रेल सुरक्षा बल अजमेर मंडल नये आयामों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। वर्तमान में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे संपत्ति के साथ साथ रेल यात्रियों व उनके सामान की सुरक्षा का दायित्व का निर्वहन करते हुये उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा रही है। रेल सुरक्षा बल रेल यात्रियों की सुरक्षा का संरक्षक होने तथा देश के करोडों यात्रियों का भरासे का प्रतीक है।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गुमशुदा बच्चो व घर से भागकर आये बच्चों को रेस्क्यू कर उनके परिजनो तक पहुॅचाने के लिये “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” शुरू किया गया जिसके तहत रेलवे सुरक्षा बल अजमेर द्वारा वर्ष 2024 मे 260 बच्चों का सफल रेस्क्यू किया गया । जिनको सरकार द्वारा अधिकृत एनजीओ, सीडब्लूसी एवं परिजनो को सुपुर्द किया गया। उक्त रेस्क्यू किये गये अधिकांश बच्चे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड एवं छत्तीसगढ राज्य के पाये गये।

भारतीय रेलवे में अवैद्य शराब तस्करी रोकथाम हेतु रेल सुरक्षा बल द्वारा “ऑपरेशन सर्तक” चलाया जा रहा है। जिसके तहत अजमेर मंडल क्षेत्राधिकार में वर्ष 2024 मे अवैद्य शराब परिवहन के कुल 61 मामले रेल सुरक्षा बल द्वारा पकडकर, 1611945 मिलीलीटर (किमत 1164694/-) के साथ 26 व्यक्तियो को अपनी गिरफ्त में कर उनके विरुद्व नियमानुसार कानूनी कार्यवाही हेतु राजकीय रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया गया।
रेल यात्रियों को सहज व सुरक्षित रुप से अपनी मंजिल पर पहुॅचाने हेतु रेल सुरक्षा बल द्वारा सेवा ही संकल्प का लक्ष्य को सर्वोपरी मानते हुये, भारतीय रेलवे में रेल सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों की जीवन रक्षा हेतु ऑपरेशन जीवन रक्षा चलाया जा रहा है। जिसके तहत अजमेर मंडल क्षेत्राधिकार में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के दौरान सैदव चौकन्ने रहते हुये वर्ष 2024 मे 04 यात्रियो को मौत के मुॅह से निकालकर उनकी जीवन रक्षा की गई।
इसी प्रकार रेल सुरक्षा बल द्वारा भारतीय रेलवे में अवैध मादक पदार्थ परिवहन के रोकथाम के लिए “ऑपरेशन नारकोस” चलाया जा रहा है, जिसके रेल सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा अपनी ड्यूटी पर चौकन्ना रहते हुये, वर्ष 2024 मे मादक पदार्थो के अवैध परिवहन के 04 मामलो मे 2177000/- मूल्य का 64.868 किलो मादक पदार्थ बरामद कर, 05 व्यक्तियो को पकडकर, कानूनी कार्यवाही हेतु राजकीय रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया गया।
भारतीय रेल मे महिलाओं की सुरक्षित व सहज यात्रा हेतु रेल सुरक्षा बल द्वारा “ऑपरेशन मेरी सहेली” चलाया जा रहा है जिसके तहत अजमेर मंडल क्षेत्राधिकार में महिला यात्रियो से महिला रेसुब कर्मी द्वारा सम्पर्क कर उनकी समस्याओ का समाधान किया जाता है। वर्ष 2024 में 76877 महिला यात्रियो की समस्याओ का निस्तारण किया गया।
भारतीय रेल में रेल यात्रियों द्वारा अपनी यात्रा के दौरान स्वयं की गलती से अपना किमती सामान अपनी बर्थ पर छोड कर जल्दबाजी में स्टेशन पर यात्रा पूर्ण कर उतर जाते है, और उनका समान गाडी में ही छुट जाता है, उक्त के परिपेक्ष में रेल सुरक्षा बल द्वारा “ऑपरेशन अमानत” चलाया जा रहा है। जिसके तहत अजमेर मंडल क्षेत्राधिकार में वर्ष 2024 में 550 यात्रियो का छूटा हुआ सामान जिसकी अनुमानित मुल्य 12730190/- (एक करोड सत्ताईस लाख तीस हजार एक सौ नब्बे) रूपये का सामान रेल सुरक्षा बल द्वारा संग्रहित कर उन्हे सकुशल/सुरक्षित लोटाया गया।
भारतीय रेल में रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए, रेल सुरक्षा बल द्वारा अवैध टिकट दलाली करने वालो के विरूद्ध “ऑपरेशन उपलब्ध” चलाया जा रहा है। जिसके तहत अजमेर मंडल क्षेत्राधिकार में वर्ष 2024 में 29 मामले दर्ज कर 35 आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए 699 रेल टिकटों की बरामदगी की गई, जिसकी कुल कीमत 1478297/- रूपये पायी गई।
भारतीय रेल में रेसुब विभाग द्वारा मानव तस्करी रोकथाम हेतू “ऑपरेशन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अजमेर मंडल क्षेत्राधिकार में लगातार आने जाने वाली सभी सवारी गाडियों पर नजर रख, मानव तस्करी अंतर्गत वर्ष 2024 में बाल श्रम कें लिये ले जा रहे 31 बच्चों को रेसक्यू कर 04 आरोपियों को कानूनी कार्यवाही के लिए राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया गया। साथ ही रेस्क्यू किये गये महिला व बच्चे को अपना घर आश्रम एवं चाईल्ड हेल्प लाईन को सुपर्द भी किये जा रहे है।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!