नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में अनूठी विजुअल आर्ट प्रदर्शनी ‘लाइट इंटू स्पेस’ का शुभारंभ

  • दुनिया के प्रसिद्ध लाइट एंड स्पेस कलाकारों की कृतियाँ एक साथ प्रदर्शित

मुंबई, 15 फरवरी 2025: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) में छठी भव्य विजुअल आर्ट प्रदर्शनी ‘लाइट इंटू स्पेस’ का उद्घाटन हुआ। न्यूयॉर्क स्थित दिया आर्ट फाउंडेशन द्वारा क्यूरेट की गई इस प्रदर्शनी में 1960 और 70 के दशक के प्रतिष्ठित लाइट एंड स्पेस आर्ट मूवमेंट को प्रदर्शित किया गया है, जो दक्षिणी कैलिफोर्निया में विकसित हुआ था।
आर्ट हाउस में आयोजित इस प्रदर्शनी में जॉन चैम्बरलिन, मैरी कोर्स, वॉल्टर डी मारिया, डैन फ्लेविन, नैन्सी हॉल्ट, रॉबर्ट इरविन, रॉबर्ट स्मिथसन और फ्रांसीसी कलाकार फ्रांस्वा मोरेल जैसे दिग्गजों की कृतियाँ शामिल हैं। इनमें फ्लोरोसेंट लाइट, मिरर, रिफ्लेक्टिव पेंट, पॉलिश्ड मेटल और प्लास्टिक जैसी औद्योगिक सामग्रियों से बनी इमर्सिव कलाकृतियाँ हैं, जो दर्शकों के अनुभव को नया आयाम देती हैं।
इस प्रदर्शनी का अनावरण ईशा अंबानी ने किया, जिनके साथ दिया आर्ट फाउंडेशन की निदेशक जेसिका मॉर्गन, क्यूरेटर नथाली डी गुनज़बर्ग और सह-क्यूरेटर मिन सुन जियोन भी उपस्थित रहीं। ‘लाइट इंटू स्पेस’ 11 मई 2025 तक प्रदर्शित होगी।

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!