बसपा ने मुख्यमंत्री की यात्रा को बताया “दुर्गति यात्रा”, कहा – चुनाव में जनता को बरगलाने आये थे

बक्सर में नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ पर बसपा नेता अनिल कुमार का हमला, बताया ‘दुर्गति यात्रा’
पटना : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ पर तीखा हमला बोलते हुए इसे ‘दुर्गति यात्रा’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बक्सर को अब तक ढंग का कोई शैक्षणिक संस्थान नहीं मिला है। यह क्षेत्र शिक्षा के मामले में अभी भी पिछड़ा हुआ है, तकनीकी क्षेत्र में युवाओं को कोई अवसर नहीं मिल रहा, सड़कों की हालत दयनीय है, अस्पताल भगवान भरोसे हैं, और रोजगार के नाम पर सिर्फ खोखले वादे किए जा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि इस स्थिति के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है?
अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान प्रशासन ने बक्सर की जनता को एक दिन के लिए बंधक बना दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता को धोखा देने आए थे और उन्हें लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव के समय झूठे वादों की पोटली लेकर आते हैं, लेकिन बक्सर के छात्र, युवा, महिला और किसान उनके एजेंडे में कभी नहीं रहे।
बसपा नेता ने नीतीश कुमार द्वारा घोषित योजनाओं को छलावा बताते हुए कहा कि इनसे ना तो बक्सर का सही से विकास होगा और ना ही यहां की सूरत बदलेगी। उन्होंने 73 योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास को केवल दिखावा बताया और कहा कि आर्सेनिक मुक्त पेयजल की योजना 12 साल पुरानी है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस काम नहीं हुआ। अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री से सीधा सवाल किया कि इसकी विफलता के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है? वहीँ, जिन योजनाओं की घोषणा की गयी, वे सभी पूर्व से संचालित हैं । बनी हुई सड़कों की घोषणा करने वाले इस मुख्यमंत्री की हकीकत जनता को भी पता है।
अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी असफलताओं पर आत्ममंथन करना चाहिए। बक्सर जैसे जिले में आधारभूत सुविधाओं की बदहाली इस बात का प्रमाण है कि सरकार ने इसे पूरी तरह से उपेक्षित कर दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बक्सर की जनता को जवाब देना चाहिए कि क्यों अब तक यहां उच्च शिक्षा, तकनीकी विकास, रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पाया है।
बसपा नेता ने जनता से अपील की कि वे झूठे वादों और खोखली घोषणाओं के बहकावे में न आएं और अपने हक के लिए जागरूक बनें।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!