वर्द्धमान इन्टरनेशनल प्ले स्कूल प्रागंण में नवनिर्मित वातानुकूलित रांका विंग का उद्घाटन

वर्द्धमान इन्टरनेशनल प्ले स्कूल प्रागंण में नवनिर्मित वातानुकूलित रांका विंग का उद्घाटन एवं भामाशाह परिवार का अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्द्धमान इन्टरनेशनल प्ले स्कूल प्रागंण में नवनिर्मित वातानुकूलित रांका विंग का उद्घाटन एवं भामाशाह परिवार का अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर बैण्ड की सुमुधुर ध्वनि में नन्हे मुन्हें बच्चों के लिए नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का उद्घाटन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना एवं नवकार मंत्र स्तुति के साथ भामाशाह परिवार श्रीमती लादी बाई रांका पत्नि सेठ शम्भूलाल रांका, राजस्थान रत्न श्री सुभाषचंद रांका, चैन्नई, सेठ कंवरलाल रांका, अशोक रांका, यशवंत रांका, चन्द्रिका देवी, संगीता बांठिया, सुदर्शन छाजेड़, श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के अध्यक्ष शांतिलाल नाबरिया, मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख, अकादमिक निदेशक डाॅ. आर.सी.लोढ़ा ने फीता काटकर किया ।
इसके पश्चात् भामाशाह परिवार के सभी सदस्यों का सम्मान माल्यार्पण, शाल, साफा एवं स्मृति चिन्ह भेट अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया।
अपने स्वागत संबोधन में मंत्री डाॅ नरेन्द्र पारख ने दानशीलता को पारिवारिक आनुवांशिक गुण बताते हुए भामाशाह परिवार के शिक्षण सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं शिक्षण संस्थान एवं शिक्षा के क्षेत्र में रांका परिवार द्वारा उदारतापूर्वक किये गये योगदान पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं नन्हे-मुन्हे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
भामाशाह राजस्थान रत्न सुभाष रांका ने अपने उद्बोधन में बताया कि दान सुपात्र को देने से यथार्थ रूप से सफल होता है । महिला सशक्तिकरण हेतु सहयोग मानवता का निर्माण करता है । अतः सहज भाव से दान को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए साथ ही उन्होंने वर्द्धमान इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए मिनी बाल वाहिनी हेतु 11 लाख रूपए के अर्थसहयोग की घोषणा की ।
अकादमिक निदेशक डॉ आर. सी. लोढा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भामाशाह परिवारों के सहयोग से निरन्तर विकास की ओर अग्रसर महाविद्यालय एवं विद्यालयों की भौतिक एवं शैक्षणिक प्रगति का उल्लेख किया ।
कार्यक्रम में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष प्रकाशचंद गदिया, सहमंत्री सुनील कुमार ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष रमेशचंद मेड़तवाल, प्रबन्धकारिणी सदस्य दुलराज मकाणा, चन्दूलाल कोठारी, उत्तमचंद देरासरिया, रवीन्द्र लोढ़ा, महेन्द्र सांखला, अरविन्द मूथा, सदस्यगण पारसमल खेतपालिया, प्रवीण खेतपालिया, धनपतराज श्रीश्रीमाल, सुरेश कांकरिया, अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा, समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारीगण, छात्राऐं एवं नन्हे मुन्हे बच्चें उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन निधि पंवार ने किया ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!