छत्रपति शिवाजी महाराज 395 वीं जयंती पर माल्यार्पण कर किया याद

पटना : छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती के अवसर पर पटना के कंकड़बाग स्थित शिवाजी पार्क में बुधवार को माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुधीर पटेल जी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज महान योद्धा, कुशल प्रशासक और हिंदवी स्वराज के संस्थापक थे. हमलोग आज उनको याद कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती सह सम्मान समारोह का आयोजन 2 मार्च 2025 को बिहार विधान परिषद के उपसभागार पटना में किया गया है. जिसमें विशेष अतिथि, गणमान्य व्यक्तित्व और बड़ी संख्या में अधिकारी, पदाधिकारी व समाजसेवी लोग आएंगे. जहां समाज में विशेष योगदान देने वाले को सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर शिवाजी महाराज के वीरता, नीति, प्रशासनिक दक्षता और राष्ट्रप्रेम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें व्याख्यान, एवं पुष्पांजलि समारोह प्रमुख हैं।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक वीर पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनके आदर्शों को आत्मसात करें। मौके पर पूर्व डीआईजी चंद्रिका प्रसाद, पूर्व इंजीनियर नागेंद्र कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार, अमर कुमार, सरल पैथोलॉजी के डॉक्टर कमलेश कुमार, सहकारिता विभाग के शशि कुमार, एलएनजेपी अस्पताल के उमेश कुमार और छत्रपति शिवाजी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!