जेएलएन के लिए 50 करोड़, भव्य बनेगा प्रवेश द्वार

राज्य बजट में मिली अजमेर को कई सौगातेंजिले का होगा विकास

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानीजल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावतविधायक अनिता भदेलशत्रुध्न गौतम व रामस्वरूप लाम्बा के प्रयासों को भी मिली सफलता

     अजमेर, 19 फरवरी। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पेश बजट में अजमेर जिले को भी सैकड़ों करोड़ रूपए की सौगातें मिली है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अजमेर जिले को कई अहम योजनाओं का उपहार दिया है। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानीजल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावतविधायक श्रीमती अनिता भदेलश्री शत्रुध्न गौतम व श्री रामस्वरूप लाम्बा के प्रयास रंग लाए है।

बजट में अजमेर को मिली है सौगातें

·        अजमेर में सार्वजनिक पुस्तकालय का उन्नयनशहर के लिए प्रवेश द्वार एवं प्लाजा का कार्य 10 करोड़ रूपए की लागत से होगा।

·        जेएलएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल अजमेर के भवन का जीर्णोद्धार तथा उन्नयन के कार्य 50 करोड़ रूपए की लागत से होगा।

·        अजमेर में जीएसएस निर्माण व क्रमोन्नयन ः- 132 केवी जीएसएस-हाथीभाटा 33/11 केवी जीएसएस-तिलोरा(पुष्कर)

·        अजमेर में डिजिटल प्लेन्टटेरियम्स के साइन्स सेन्टर में इनोवेशन हब्स की स्थापना की जाएगी।

·        अजमेर की वरूण सागर झील व चौरसियावास तालाब के सौन्दर्यकरणजीर्णोद्वार व अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।

·        अजमेर के गंगा भैरव घाटी काजीपुरा में लेपर्ड कन्जर्वेशन रिजर्व बनेगा।

·        अजमेर की आनासागर झील में वॉटर स्पोर्ट्स के लिए पीपीपी मोड पर आवश्यक कार्य।

·        अजमेर के चन्द्रवरदाई खेल स्टेडियम व पटेल स्टेडियम का उन्नयन कार्य किया जाएगा।

·        अजमेर में सीवर लाइनों के अन्दर क्लोज्ड सर्किट टेलिविजन ऑन सर्वे (सीसीटीवी) के द्वारा कन्डीशन असेस्मेन्ट करवाकर क्षतिग्रस्त भाग को बिना सड़क की खुदाई करे टे्रन्चलेस मैथेड से बदलने का कार्य होगा।

·        अजमेर महिला पॉलोटेक्निक महाविद्यालय मय कम्प्यूटर साइन्स की नवीन शाखा आरम्भ होगी।

·        अजमेर पॉलोटेक्निक महाविद्यालयों में ऑटोमोबाईलइन्स्टूमेन्टेशनप्रिन्टिंग की नवीन सीटों में वृद्धि की गई है।

·        जेल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए कारागार प्रशिक्षण संस्थान अजमेर का राजस्थान इन्सि्टयूट ऑफ करेक्शनल एडमिनेस्ट्रेशन एण्ड रिसर्च के रूप में क्रमोन्नयन 10 करोड़ रूपए की लागत से प्रस्तावित है।

·        अजमेर में खुला बंदी शिविर (पेट्रोल पम्प) स्थिापित होगा।

·        अजमेर शैक्षिक संभाग में स्पोटर्स स्कूल सम्बन्धी कार्य होंगे।

·        अजमेर संभाग में पेरास्पोटर्स के लिए स्पेशल स्पोटर्स कॉम्पलेक्स बनेगा।

·        अजमेर सहित जयपुरजोधपुर एवं कोटा की विभिन्न सेक्टर रोड़ के कार्य 575 करोड़ रूपए में करवाएं जाएंगे।

·        अजमेर सहित 18 शहरों में जलापूर्ति के कार्य एक हजार 650 करोड़ रुपये की लागत से होगा।

·        अजमेर सहित समस्त संभागीय मुख्यालयों के लिए क्रॉम्प्रेसिव मॉबेलिटी प्लान भी बनवाया जाएगा।

·        अजमेर सहित संभाग मुख्यालयों एवं 32 शहरों में सॉलिड़ वेस्ट मैनेजमेन्ट सम्बन्धी कार्य हजार 650 करोड़ रूपए की लागत से होगा।

·        अजमेर एवं पुष्कर सहित 75 शहरों में सीवरेज गेफ को चरण बद्ध रूप से कवर करने का कार्य 3450 करोड़ रूपए से होगा।

·        अजमेर सहित 14 उच्च शहरीकृत शहरों एवं इनके 42 सेटेलाईट टाउन्स में पर्यटनहेरिटेजकमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर व बाढ़ प्रबन्धन सम्बन्धी कार्य होगा।

·        अजमेर सहित संभाग मुख्यालय पर अल्ट्रा एडवांस बर्न केयर सेन्टर स्थिापित किया जाएगा।

·        अजमेर सहित संभाग मुख्यालय की जिला अस्पतालों में डेडिकेटिक जिरेएट्रिक सेन्टर (रामाश्रय) का उन्नयन प्रस्तावित है।

·        शहरी पेयजल परियोजना ः- बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना स्टेज-द्वितीय (फेज-द्वितीय) के अन्तर्गत कोमन ईनटेक वेल विथ रॉ वॉटर ट्रॉसमिशन लाईनजल शोधन संयंत्र मय क्लीयर वॉटर ट्रॉसमिशन लाईन एवं स्वच्छ जलाशय का निर्माण व अन्य सम्बन्धित कार्य एक हजार 986 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से होगा।

·        पेयजल परियोजना ः- पीसांगनतबीजीमसूदा में पाइप लाईन व उच्च जलाशय निर्माण का कार्य करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से होगा।

·        गगवाना एनएच से प्रसिद्ध खोड़ा गणेश मंदिर तक डबल लेन सड़क (11.5 किमी.) निर्माण कार्य होगा।

·        पुष्करकेकड़ी में रोड़वेज बस स्टैण्ड सम्बन्धी कार्य 30 करोड़ रूपए की लागत से होगा।

·        पुष्कर व किशनगढ़ सहित सभी नगर परिषदों में घर-घर कचरा सग्रहण वाहनों पर विहिकल टै्रकिंग सिस्टम लगाने तथा कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर का निर्माण कर उन्हें राज्य स्तरीय कमाण्ड सेन्टर से जोड़ा जाएगा।

·        पुष्कर सहित राज्य के कई धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाएं 95 करोड़ रूपए से विकसित होगी।

·        पुष्कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से उप जिला चिकित्सालय मेें क्रमोन्नयन किया जाएगा।

·        मुहामीतबीजी उप स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मेें क्रमोन्नयन किया जाएगा।

·        पीसांगन एवं नसीराबाद में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालयों का निर्माण कार्य किया जाएगा।

·        केकड़ी में विद्यालय स्तरीय सावित्री बाई फुले छात्रावास स्थापित होगा।

·        केकड़ी में महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास स्थापित होगा।

·        किशनगढ़ सिविल एयरपोर्ट पर बम डिटेक्शन एण्ड डिस्पोजल स्क्वाड के लिए विभिन्न पद सहित विभिन्न तकनिकी शाखाओं एवं ईकाईयों के लिए नवीन पद सृजित होंगे।

·        केन्द्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर किशनगढ़पुष्कर के शहरी क्षेत्रों को आगामी वर्षो में क्लीन एण्ड ग्रीन – इको सिटीज के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है।

·        रूपनगढ़ में नवीन कृषि उपज मण्डी स्थापित होगी।

·        घूघरा में वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा।

·        पुष्कर सरोवर के फीडर्सबडल्या फीडरफूलसागर बीर फीडरकायड फीडर कार्य किए जाएंगे।

·        देवरी माता एनिकट (नसीराबाद)सीताराम एनीकटमसानिया में प्रस्तावित है।

·        लाखोलाव तालाबहनुवंतियांछोटा तालाब चाटजैतगढ़ (नसीराबाद) की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए बजट का प्रावधान किया गया है।

·        अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय केकड़ी को यथावत रखा गया है।

·        सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टे्रट न्यायालय भिनाय में स्थापित होगा।

·        सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनाय की बेड क्षमता में वृद्धि की गई है।

·        नवीन औद्योगिक क्षेत्र केकड़ी में स्थापित होगा।

·        राणा प्रताप सागर बांध ब्राह्मणी नदी से बिसलपुर बांध में जल अपवर्तन लिंक के कार्य हाथ में लिए जाएंगे तथा इनको आगे बढ़ाते हुए बिसलपुर बांध से बाण गंगा एवं रूपारेल नदी को चरणबद्ध रूप से जोडे़ जाने सम्बन्धी कार्य की डीपीआर हजार 100 करोड़ रूपए से होगी।

·        विकसित राजस्थान 2047 की कार्ययोजना के अन्तर्गत आगामी वर्षो मेें चरणबद्ध तरीके से अजमेर सहित राज्य के विभिन्न मण्डी प्रांगणों में आधुनिक आधारभूत सुविधाओं के कार्य 125 करोड़ रूपए से करवाए जाएंगे।

·        प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रूपए की राशि से नॉन पेचेबल सड़कों के कार्य करवाए जाएंगे।

·        5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में सीमेन्ट क्रंक्रीट के अटल प्रगति पथ के निर्माण करवाए जाएंगे।

·        नगर निगम में चरणबद्ध रूप से सुपर सकर मशीन लगेगी।

·        महाविद्यालय भवन निर्माण भिनाय में करवाया जाएगा।

·        युवाओं को फ्यूचर रेडी- इन्डस्ट्री रेडी बनाने के लिए इन्डस्ट्री पार्टनर्स के सहयोग से संभाग में सेन्टर फॉर एडवान्सट स्किलिंग एण्ड केरियर काउन्सलिंग की स्थापना की जाएगी।

·        जिला चिकित्सालयों में 10 बैड हिमोडाइलेसिस के उपलब्ध कराए जाएंगे।

·        विभिन्न गम्भीर व असाध्य रोगों के उपचार के लिए डे केयर सेन्टर भी समस्त जिला चिकित्सालय में प्रारम्भ किए जाएंगे।

·        दिव्यांगजनों की चिकित्सा सुविधा हेतु संभागीय स्तर के पुनर्वास सेन्टर का उन्नयन कार्य होगा।

·        नॉन एल्कोलिक फेटी लीवर डिजिज की जांच के लिए संभाग स्तरीय अस्पतालों में फाइब्रो स्केन मशीन्स की स्थापना तथा स्कि्रनिंग के लिए अभियान चलाया जाएगा।

·        जिला मुख्यालय पर कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए अतिरिक्त आवास व्यवस्था उपलब्ध करवाने के कार्य हाथ में लिए जाएंगे।

·        प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक जनसुनवाई केन्द्र विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष योजना के अन्तर्गत 10 लाख रूपए का प्रावधान कर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।

·        समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर चरणबद्ध रूप से आगामी वर्षो में कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना की जाएगी।

·        ग्रामीण क्षेत्रो में भी आज प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण के लिए चूनौति खड़ी हो गई है। इस समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायतों पर स्टील के बर्तन उपलब्ध करवाते हुए बर्तन बैंक बनाया जाना प्रस्तावित है।

error: Content is protected !!