सराधना स्कूल की छात्राओं ने किया मित्तल हॉस्पिटल का शैक्षिक भ्रमण

हॉस्पिटल में भर्ती रोगियों की देखी उपचार व्यवस्था, समझे देखभाल के गुर
अजमेर, 21 फरवरी()। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना अजमेर की कक्षा नवीं व दसवीं की छात्राओं के दल ने शुक्रवार को अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शैक्षिक भ्रमण किया। छात्राओं ने यहां आपातकालीन विभाग से लेकर वार्ड में भर्ती रोगियों की देखभाल व उपचार व्यवस्था को समझा। हॉस्पिटल की इंक्वायरी पर चिकित्सक का परामर्श परचा बनवाने से लेकर रोगी के रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी जांच व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। स्कूल के अध्यापक भारती थदानी, अर्चना अग्रवाल, जाकिर खान एवं तुलसी गौतम छात्राओं के साथ थे। हॉस्पिटल की शिफ्ट इंचार्ज मार्शलीना निक्की ने उन्हें हॉस्पिटल का भ्रमण कराया।
हॉस्पिटल के सभागार में छात्राओं को प्राथमिक उपचार के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें हॉस्पिटल की क्वालिटी मैनेजर कविता लालवानी ने बेसिक हॉस्पिटल ड्यूटी एंड हाउ टू मैनेज लाइफ सेविंग सिच्युएशन तथा आईसीएन माग्रेट डेनियल ने फर्स्ट एड मैनेजमेंट के गुर सिखाए। इस मौके पर हॉस्पिटल की वाइस प्रेसीडेंट ऑपरेशन डॉ विद्या दायमा एवं नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने छात्राओं को आशीर्वचन के साथ शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!