मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रेलवे अंडर ब्रिज एवं ओवरब्रिज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

अजमेर, 23 फरवरी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को अजमेर दौरे के दौरान ब्यावर रोड़ स्थित रेलवे अंडर ब्रिज एवं ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। 

 निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों को पुलिया की उचित गहराई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे दोपहिया एवं चौपहिया वाहन सुगमता से गुजर सकें। साथ ही उन्होंने अंडरब्रिज में जलभराव की समस्या को रोकने के लिए उचित जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया ।

  उपमुख्यमंत्री ने शहर के मुख्य मार्गों की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया और क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से दूरभाष पर वार्ता कर पुलिया निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

   उन्होंने राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य की गति को तेज करें और प्रगति रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

  इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्रीमती अनीता भदेलमसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावतजिला कलक्टर श्री लोक बन्धुजिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणाअतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!