शुरुआती कारोबार में 20 हजारी हुआ सेंसेक्स

दो साल के बाद मंगलवार को सेंसेक्स ने 20 हजार के स्तर को पार किया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के तीसरी तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजों और एशियाई बाजारों के मिश्रित संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखाई दे रहा है।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 100 अंकों की बढ़त के साथ 20,007.09 पर पहुंच गया। सेंसेक्स सोमवार को 242.77 अंक यानि 1.23 फीसद उछलकर दो साल के उच्चतम स्तर 19,906.41 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 0.06 फीसद यानि 3.35 की मामूली बढ़त के साथ 6,027.40 पर पहुंच गया। निफ्टी सोमवार को 72.75 अंक यानि 1.22 फीसद चढ़कर 6,024.05 के स्तर पर बंद हुआ था। आईटी, तकनीकी और उपभोक्ता क्षेत्र के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है।

ब्रोकरों के अनुसार बाजार पर देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी टीसीएस के अक्टूबर-दिसंबर के तिमाही नतीजों का असर दिख रहा है। इस अवधि में टीसीएस का शुद्ध लाभ 26.7 फीसद बढ़ा। जिससे इसका शेयर 3 फीसद उछलकर 1,374.35 पर पहुंच गया। वहीं, विप्रो 0.67 फीसद बढ़कर 420.70 पर पहुंच गया। ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों के मिश्रित रुझान का असर भी देश के शेयर बाजारों में दिखाई दे रहा है।

एशियाई क्षेत्र के हांगहांग के हैंगसेंग में 0.26 फीसद की गिरावट दिख रही है। वहीं, जापान का निक्कई शुरुआती कारोबार में 1.26 फीसद ऊपर पहुंच गया। उधर, अमेरिका का डाओ जोन्स कल 0.14 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

error: Content is protected !!