जयपुर, मार्च 2025: बैंगलोर स्थित एफएंडबी ब्रांड क्योरफूड्स के ओलियो पिज्जा ने राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर ‘ओलियो डगआउट’ लॉन्च किया है। यह एक खास राजस्थान रॉयल्स थीम वाला स्पोर्ट्स कैफे है, जिसे आईपीएल 2025 से पहले जयपुर में खोला गया है।
यह कैफे राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए एक खास जगह होगी, जहाँ उनकी आधिकारिक फैन कम्युनिटी ‘सुपर रॉयल्स’ के साथ मिलकर रोमांचक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मैच के दिनों में, यह कैफे एक्सक्लूसिव मेन्यू और इंटरैक्टिव फैन एक्टिविटीज के साथ क्रिकेट प्रेमियों के लिए पसंदीदा जगह बनने जा रहा है। यहाँ फैंस ओलियो डगआउट मर्च स्टोर से राजस्थान रॉयल्स का आधिकारिक सामान भी खरीद सकते हैं और टीम की विरासत का हिस्सा अपने घर ले जा सकते हैं।
ओलियो डगआउट हर क्रिकेट प्रेमी के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आएगा, खासकर राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसकों के लिए। यहाँ टीम से जुड़ी कई ऐतिहासिक यादगार चीज़ें रखी गई हैं, जिनमें शेन वॉर्न के साइन की हुई गेंद और जर्सी, 2008 की आईपीएल विजेता टीम की साइन की हुई जर्सी, 2022 और 2024 की टीम के साइन किए हुए बैट और भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के साइन किए हुए दस्ताने शामिल हैं।
ओलियो और राजस्थान रॉयल्स के इस खास कैफे के मेन्यू में क्रिकेट से प्रेरित व्यंजन शामिल किए गए हैं। यहाँ रॉयल्स 2x टॉपिंग पिज्जा, ओलियो के सिग्नेचर पिज्जा, मैच-डे फेवरेट बर्गर, सॉसी पास्ता और विभिन्न प्रकार के साइड डिश व ऐपेटाइज़र मिलेंगे। इसके साथ ही, कैफे में ताज़ा कॉफी और ड्रिंक्स भी परोसे जाएंगे, जिससे फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने के साथ बेहतरीन खानपान का आनंद ले सकेंगे।
क्योरफूड्स के फाउंडर अंकित नागौरी ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स के साथ साझेदारी करके हम बहुत उत्साहित हैं। इस टीम के फैंस जबरदस्त जोश से भरे हुए हैं, और हम उनके लिए एक ऐसी जगह बनाना चाहते थे, जहाँ वे टीम के प्रति अपने प्यार का जश्न मना सकें और एक शानदार स्पोर्ट्स डाइनिंग अनुभव का आनंद ले सकें।”
राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैक्रम ने कहा, “ओलियो हमारे लिए एक महत्वपूर्ण पार्टनर है, क्योंकि हम दोनों का विजन समान है। हम इस आईपीएल में फैंस को अनूठा और यादगार अनुभव देना चाहते हैं। ओलियो डगआउट कैफे का लॉन्च और स्टेडियम में होने वाली रोमांचक गतिविधियाँ साझेदारियों में इनोवेशन का बेहतरीन उदाहरण हैं। इससे हमें पूरे साल फैंस के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी और मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह यादगार पल बनेंगे।”
आईपीएल 2025 से ठीक पहले खोला गया यह ओलियो डगआउट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह होगी, जहाँ वे क्रिकेट के रोमांच को स्वादिष्ट खाने और शानदार माहौल के साथ अनुभव कर सकेंगे।