*बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में रंग …… जैसे होली गीत पर झूमे लोग*

*सरैया:/* मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखण्ड स्थित अपने पारंपरिक कला एवं  संस्कृति को संयोजित करने को कृतसंकलिप्त संस्थान नारायण सेवा स्थली द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय क्षेत्र के कलाकारों खासकर युवाओं ने इस समारोह में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। एक से बढ़कर एक होली  के पारंपरिक गीतों  ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अन्नू कुमारी ने गणेश वंदना से किया।

कार्यक्रम में अनमोल कुमार के गीत  ने पनिया लाले लाल ये गौरा हमरो के चाही पर खूब तालियां बटोरी वहीं सौम्या ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया।

हारमोनियम पर अशोक कुमार तबले पर विद्यानंद शारदा एवं ढ़ोलक पर नीरज कुमार ने संगत  किया।

संस्था के सचिव रूपक कुमार ने उपस्थि सभी कलाकारों एवं श्रोताओं को पूरी निष्ठा से स्वागत एवं अभिनंदन किया।

अल्पाहार के बाद युवाओं को अपने पारंपरिक कला  को बचाने हेतु प्रोत्साहित किया । बच्चा बाबू, कुमोद कुमार, कृष्णा कुमार, साक्षी कुमारी, राज, मुमताज, रितिक, सपना, निशांत गुड्डू कुमार , मुन्ना कुमार एवं अन्य कलाकारों ने अपनी- अपनी प्रस्तुति दी।

error: Content is protected !!