लोहागल और माकड़वाली की दो टंकियां होगी जल्द पूर्ण
अवैध नल कनेक्शनों पर करें लगातार कार्यवाही

अजमेर, 17 मार्च। गर्मी के मौसम में सुचारू जलापूर्ति के सम्बन्ध में विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। गर्मी से पहले ही समस्त व्यवस्थाओं की जांच कर पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें। गर्मी के दिनों में पीने के पानी की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में आगामी गर्मी के दौरान क्षेत्र में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। अमृत योजना 2.0 की प्रगति की भी समीक्षा की गई। पेयजल आपूर्ति की उच्च स्तर से लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। पेयजल को लेकर आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सरकार ने पेयजल को प्राथमिकता पर रखकर पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया है। उसी के अनुरूप परिणाम सामने आने चाहिए।
उन्होंने कहा कि पेयजल पाईप लाईन के अंतिम सिरे तक पानी पहुंचाना विभाग की जिम्मेदारी है। साथ ही समस्त परिवारों के लिए समान रूप से पेयजल उपलब्ध रहे। इसके लिए क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शनों के विरूद्ध अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। दरगाह सम्पर्क सड़क तथा दरगाह क्षेत्र में अवैध कनेक्शनों की लगातार शिकायतें मिल रही है। इन क्षेत्रों में अवैध नल कनेक्शनों की सघन जांच सुनिश्चित की जाए। जांच दल गठित कर अवैध कनेक्शनों को हटाने की कार्यवाही करें। आदतन अवैध कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी कानूनी कार्यवाही भी की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोहागल, माकड़वाली, हाथीखेड़ा, कनाड़ी तथा तलाई क्षेत्र में पेयजल सप्लाई बड़े अन्तराल से होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई है। इन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई नियमित करने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त पेयजल से वंचित क्षेत्रों में भी टैंकरों के माध्यम से नियमित पानी उपलब्ध रहे। स्थानीय निवासियों को पेयजल को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। जोन के अनुसार लगने वाले बल्क मीटर की मॉनिटरिंग करें।
उन्होंने कहा कि पर्याप्त प्रेशर के साथ पेयजल सप्लाई करने के लिए विभिन्न स्थानों पर उच्च जलाशयों के निर्माण करने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृतियां जारी की गई थी। आगामी गर्मी से पहले इन टंकियों के निर्माण के कार्यवाही पूर्ण करें। माकड़वाली और लोहागल में निर्माणाधीन पानी की टंकी के कार्य को आरंभ कर जल्द ही पूर्ण करें। इसी प्रकार मिलिट्री स्कूल में पानी की टंकी का निर्माण कार्य तत्काल आरंभ करें।
उन्होंने कहा कि पेयजल पाईप लाईन के लिकेज रोकना अति आवश्यक है। पेयजल सप्लाई के समय पेट्रोलिंग के लिए दल गठित करें। पाईप लाइन के लिकेज को तत्काल ठीक करवाएं। क्षेत्र के विभिन्न हैण्डपंपों की भी जांच होनी चाहिए। बंद एवं खराब हैण्डपम्पों को दुरस्त करने के लिए अभियान चलाएं।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।