फाग उत्सव हर्ष उल्लास से मनाया गया

सियाराम सेवा समिति की महिला संगठन का फागोत्सव महिला संगठन के अध्यक्ष श्रीमती ऋचा अग्रवाल व उपाध्यक्ष ममता जी के नेतृत्व में फाग उत्सव हर्ष उल्लास से मनाया गया। इसमें आसपास की 400 महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। महिलाओं ने भजन मंडली द्वारा गाए होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया। ब्रज में आज होली रसिया……. जैसे वृंदावन और ब्रज के रस से सराबोर फाग पर नृत्य कर सियाराम नगर को आनंदित कर दिया। इस फाग उत्सव में गुलाब, मोगरा,हजारा, गेंदा फूलों से राधा और कृष्ण कन्हैया संग जोरदार होली खेली गई । राधा कृष्ण की सुंदर और मनमोहक झांकी सजाई गई ।इस प्रोग्राम में छोटे छोटे बच्चों द्वारा राधा कृष्ण बनकर नृत्य किया ।सुगंधित गुलाब के इतर से पूरे वातावरण को मस्त कर दिया समिति के अध्यक्ष और समस्त पदाधिकारियों ने भजन मंडली का शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया गया । फाग उत्सव में सभी को कोल्ड ड्रिंक और प्रसाद का वितरण किया गया ।समिति के अध्यक्ष श्रीमान सागर मीणा, सचिव श्री ताराचंद शर्मा , सदस्य श्रीमान विजय ओझा, श्रीमान मोतीलाल सामरिया, श्रीमान रूप किशोर मिश्रा तथा अन्य सभी लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!