विधानसभा अध्यक्ष ने दिए अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश
एडीए आयुक्त के साथ बैठक, विभिन्न विकास कार्यों पर हुई चर्चा
बजट घोषणाओं पर शीघ्र अमल शुरू करे एडीए

अजमेर , 6 अप्रैल। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं कि वरूण सागर पर वरूण देव की मूर्ति की स्थापना एवं घाट निर्माण के लिए शीघ्र कार्रवाई शुरू करे। बजट घोषणाओं पर जल्द काम शुरू हो। सेक्टर रोड के प्रस्ताव जल्द तैयार हों। चामुंडा माता मंदिर रोड पर अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटें लगें।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के. एवं अन्य अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त को शहर के विभिन्न विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एडीए से संबंधित बजट घोषणाओं पर शीघ्र कार्य शुरू करे। साथ ही विकास कार्यों को तीव्र गति देने के निर्देश दिए। इसमें वरुण देव की मूर्ति एवं घाट निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करने को निर्देशित किया। शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए बजट में घोषित सेक्टर रोड का कार्य जल्द शुरू करने, चामुंडा माता मंदिर पर श्रद्धालुओं को रात्रि मे रोशनी के लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाने, नाले निर्माण कार्य में तेजी लाने को निर्देशित किया।
उन्होंने जैन समाज के हथकरघा केंद्र के लिए भूमि अवाप्ति के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। साथ ही लोहागल से जनाना अस्पताल तक सड़क को चौड़ा कर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। आवश्यकता होने पर थर्ड पार्टी निरीक्षण करवाया जाएगा।