इस वर्ष ऐतिहासिक होगा महावीर जन्म कल्याणक का जुलूस – आस्था, संस्कृति और शांति का अद्भुत संगम

ब्यावर। श्री सकल जैन संघ के तत्वावधान में आज “शासनपति श्रमण भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव” धर्म आराधना के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। मनोज बाबेल ‘दोस्त’ के अनुसार महोत्सव के तहत 10 अप्रेल को होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार है। प्रातः 6.00 से 7.00 बजे तक श्री ओसवाल पंचायती नोहरे में “सामूहिक सामायिक –स्वाध्याय” , प्रातः 8:00 बजे श्री शान्तिनाथ जैन मन्दिर से विशाल भव्य शोभा यात्रा और प्रातः 11.30 बजे से जैन जवाहर भवन में सकल जैन समाज का सामूहिक स्नेह भोज होगा।
“अहिंसा परमो धर्मः” के उद्घोष के साथ इस वर्ष का महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, एक भव्य और दिव्य शोभायात्रा के रूप में इतिहास रचने जा रहा है। संयोजक पीयूष रांका के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में धर्म, संस्कृति, कला और सामाजिक संदेश का अद्भुत समावेश देखने को मिलेगा, जो जनमानस को अध्यात्म से जोड़ते हुए आत्मिक शांति की अनुभूति कराएगा।
नासिक से विशेष 21 सदस्यीय ढोल टोली – भक्तिभाव का ऊर्जामय उद्घोष
पूरे जुलूस के दौरान नासिक की 21 सदस्यीय ढोल पार्टी अपने जोशीले और तालबद्ध वादन से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर करेगी। इनके लयबद्ध प्रदर्शन के साथ श्रद्धालु भावविभोर होकर जयकारे लगाएंगे।
जोधपुर का प्रतिष्ठित डांस ग्रुप – नवकार मंत्र पर भावनृत्य की अनुपम छटा
जोधपुर से आमंत्रित प्रसिद्ध नृत्य दल भगवान महावीर के जीवन प्रसंगों, नवकार मंत्र और जैन भक्ति गीतों पर मनोहारी प्रस्तुतियां देगा, जो जुलूस में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं को भक्ति की गहराइयों में ले जाएगी। हर प्रस्तुति में भाव, भंगिमा और भक्ति का संपूर्ण संगम रहेगा।
500 बच्चों की ‘अहिंसा बाल रैली’ – बालमन से अहिंसा की पुकार
जुलूस का एक प्रमुख आकर्षण रहेगी ‘अहिंसा बाल रैली’, जिसमें 500 से अधिक बालक-बालिकाएं जैन ध्वज के पंचरंग में सज्जित होकर, भगवान महावीर के जयघोष और शांति के संदेश के साथ नगर भ्रमण करेंगे। ये नन्हें कदम समाज को अहिंसा, करुणा और सदाचार की दिशा दिखाएंगे।
मनोरंजन और आकर्षण का संगम – स्टिक मैन, बीरबल और सेल्फी बूथ
बच्चों और युवाओं के लिए ‘स्टिक मैन’ जैसे विशेष पात्र तथा सुप्रसिद्ध ‘बीरबल’ नृत्य खास आकर्षण रहेंगे, इस बार एक छोटा बच्चा भी बीरबल नृत्य करेगा जो पूरे जुलूस के लिए आकर्षण ला केंद्र होगा। पूरे मार्ग पर चालित एवं स्थाई सेल्फी बूथ स्थापित किए जाएंगे, जहां श्रद्धालु जैन संस्कृति की पृष्ठभूमि में अपने पलों को कैद कर इस ऐतिहासिक पल को सहेज सकेंगे।
15 से अधिक भव्य झांकियां – जीवंत होंगी भगवान महावीर की शिक्षाएं
धर्म और दर्शन की जीवंत झलक प्रस्तुत करती 15 से अधिक झांकियां महावीर स्वामी के जीवन, पंच महाव्रत, सम्यक दर्शन, तप, त्याग और संयम के सिद्धांतों को सजीव रूप में चित्रित करेंगी। ये झांकियां न केवल दर्शनीय होंगी, बल्कि प्रेरणादायक भी होंगी।
घोड़े, जैन ध्वज और अलंकृत रथ – जुलूस बनेगा धर्मयात्रा का प्रतीक
घोड़ों की सवारी और हर ओर लहराते जैन ध्वज पूरे नगर को धर्ममयी वातावरण में ढाल देंगे। यह जुलूस न केवल एक आयोजन होगा, बल्कि समूचे नगर के लिए एक पावन उत्सव बन जाएगा।
समाज की सहभागिता – एकता और उत्सव का प्रतीक
इस भव्य आयोजन में समाज के सभी वर्गों – वृद्ध, युवा, महिलाएं और बच्चे – की उत्साहपूर्वक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। यह आयोजन न केवल धार्मिक चेतना का प्रतीक होगा, बल्कि सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक विरासत और नई पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने का एक सुंदर माध्यम भी सिद्ध होगा।
श्री सकल जैन संघ द्वारा सभी स्वधर्मी बन्धुओ से महोत्सव में आयोजित सभी  कार्यकर्मो में सपरिवार भागीदारी निभाने की विनती करते हुए सभी पुरुष वर्ग से स्वेत एवं महिला वर्ग से चुन्दडी के परिधान में पधारने की एवं अपने अपने  प्रतिष्ठान आज बंद रखने की अपील की है। जैन समाज के सदस्यों ने नगरवासियों से इस ऐतिहासिक अवसर पर परिवार सहित सादर आमंत्रित होकर इस पावन शोभायात्रा का साक्षी बनने का अनुरोध किया है।
रूपेश कोठारी
मीडिया संयोजक
9829307947

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!