सैमसंग ने भारत में पहली बार ग्लासेस-फ्री 3D और 4K 240Hz OLED ओडिसी गेमिंग मॉनिटर्स लॉन्च किए

गुरुग्रामअप्रैल 2025: सैमसंगभारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांडने आज ओडिसी गेमिंग मॉनिटर्स के 2025 लाइन-अप की उपलब्धता की घोषणा की। इसमें क्रांतिकारी ग्‍लासेस-फ्री ओडिसी 3D, उद्योग का पहला 4K 240Hz ओडिसी ओएलईडी G8, और बेहद शानदार कर्व्‍ड ओडिसी G9 शामिल हैं। 

ये मॉनिटर गेमिंग को मजेदार और शानदार बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैंसाथ ही ये गेमर्सकंटेंट क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स की जरूरतों को पूरा करते हैं जो बेहतरीन विज़ुअल क्‍वॉलिटी चाहते हैं। नया 27 इंच का ओडिसी 3D (G90XF मॉडल) भारतीय बाजार के लिए एक बड़ा बदलाव लाने वाला हैक्योंकि ये बिना चश्मे के 3D गेमिंग का अनोखा अनुभव देता है।

27 इंच और 32 इंच के आकार में उपलब्धओडिसी ओएलईडी G8 (G81SF मॉडल) दुनिया का पहला 4K ओएलईडी मॉनिटर है जिसने 240Hz रिफ्रेश रेट के साथ उद्योग में एक नया मानक स्थापित किया है। ओडिसी G9 (G91F मॉडल) 49 इंच के डुअल क्‍यूएचडी डिस्प्ले और 1000R कर्व्‍ड स्क्रीन के साथ एक बेजोड़ अल्ट्रा-वाइड अनुभव प्रदान करता है। यह 32:9 या 21:9 गेम खेलते समय उच्च-गुणवत्ता के विज़ुअल्स दिखाता है।

 पुनीत सेठीवाइस प्रेसिडेंटएंटरप्राइज़ बिजनेससैमसंग इंडिया ने कहा, “सैमसंग मेंहमारा लक्ष्य है कि सबसे आधुनिक डिस्प्ले टेक्‍नोलॉजी को सभी के लिए आसान बनाया जाए और भारतीय ग्राहकों को दुनिया की बेहतरीन तकनीक दी जाए। ओडिसी 3D, ओडिसी ओएलईडी G8 और ओडिसी G9 मॉनिटर्स की पेशकश के साथहम न सिर्फ दुनिया की पहली तकनीक को भारत ला रहे हैंबल्कि गेमर्स के लिए मजेदार अनुभवतेज स्‍पीड और शानदार विज़ुअल क्‍वॉलिटी को भी नए स्तर तक पहुंचा रहे हैं। 

ओडिसी 3D: भारत का पहला ग्‍लासेस-फ्री 3D गेमिंग मॉनीटरएडवांस्‍ड आई-ट्रैकिंग टेक्‍नोलॉजी और व्यू मैपिंग एल्गोरिदम की विशेषता के साथयह हाई-डेफिनिशनआकर्षक 3D विज़ुअल्स प्रदान करता है जो गेम और वीडियो कंटेंट को अधिक जीवंत बनाते हैं। रियलिटी हब ऐप वीडियो कंटेंट का पता लगाता है और इसे 3D में चलाने का विकल्प प्रदान करता है। 

सैमसंग प्रमुख वैश्विक गेम डेवलपर्स के साथ सक्रियता से सहयोग कर रहा हैजिसमें नेक्सॉन के साथ “द फर्स्ट बर्सरकर: ख़ज़ान” के लिए इस अगली पीढ़ी की 3D तकनीक का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए काम किया जा रहा है। गेमिंग के अलावाओडिसी 3D में एआईपावर्ड वीडियो कन्‍वर्जन की सुविधा हैजो स्‍टैण्‍डर्ड कंटेंट को 3D में बदलकर लगभग सभी कंटेंट में नई ऊर्जा भर देता है। 165Hz रिफ्रेश रेट, 1ms रिस्पॉन्स टाइम, AMD FreeSync™ सपोर्ट के साथओडिसी 3D एक स्‍मूदलैग-फ्री गेमप्ले सुनिश्चित करता है। स्पैटियल ऑडियो (बिल्ट-इन स्पीकर्स) और एज लाइटिंग फीचर गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाते हैंजिससे गेम्‍स खेलने में बेहद आनंद आता है।

ओडिसी ओएलईडी G8: उद्योग का पहला 4K 240Hz OLED गेमिंग मॉनिटरक्‍वॉन्‍टम डॉट टेक्‍नोलॉजी से संचालितओडिसी ओएलईडी G8 शानदार कलर्सडीप कंट्रास्ट और शानदार व्यूइंग एंगल प्रदान करता है। वीईएसए डिस्‍प्‍ले एचडीआर™ ट्रूब्‍लैक 400 सर्टिफिकेशन फाइनाइट-कंट्रास्ट सुनिश्चित करता हैजिससे 250 निट्स की सामान्य चमक पर भी जीवंत रंग उभर कर सामने आते हैं। सैमसंग का मालिकाना ओएलईडी सेफगार्डऔर डायनैमिक कूलिंग सिस्टम स्क्रीन की उम्र बढ़ाता हैजो पहली बार पल्सेटिंग हीट पाइप को मॉनिटर में लागू करके स्क्रीन के तापमान को प्रभावी ढंग से ठंडा करता है और बर्न-इन को रोकता है।

 अंडरराइटर्स लैबोरेटरीज (UL) से प्रमाणित ग्लेयर-फ्री तकनीक स्क्रीन की चमक को 56% कम करती हैजिससे गेम खेलते वक्त आंखों को परेशानी नहीं होती और बिना रुकावट के मजा लिया जा सकता है। 240Hz रिफ्रेश रेट और 0.03ms रिस्पॉन्स टाइम के साथओडिसी ओएलईडी G8 एकदम स्मूद विजुअल अनुभव देता है। ये लैग और मोशन ब्लर को खत्म कर रोमांचक गेमप्ले और तेज एक्शन सुनिश्चित करता है। 

ओडिसी ओएलईडी G8 की पतली मेटल बॉडीकोर लाइटिंग+ और एर्गोनोमिक स्टैंड किसी भी गेमिंग स्टेशन को बेहतर और स्टाइलिश बनाने के लिए तैयार किया गया है। 

ओडिसी G9: अल्‍ट्रावाइड गेमिंग के अनुभव का विस्‍तार करनावीईएस डिस्‍प्‍ले एचडीआर 600 और एचडीआर10+ गेमिंग सर्टिफिकेशन के साथओडिसी G9 ब्राइटनेसकंट्रास्ट और कलर्स को बेहतर बनाता हैजिससे शानदार विज़ुअल्स मिलते हैं।

144Hz रिफ्रेश रेट, 1ms रिस्पॉन्स टाइम और AMD फ्रीसिंक प्रीमियम के साथओडिसी G9 बिना रुकावट या टूट-फूट के सुगम गेमप्ले देता है।इतना ही नहींपिक्चर-बाय-पिक्चर और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड्स की वजह से मल्टीटास्किंग बहुत आसान हो जाती हैजिससे यूज़र्स एक साथ कई सोर्स से कंटेंट देख सकते हैं। ऑटो सोर्स स्विच+ फीचर अनुभव को और बेहतर बनाता हैजो कनेक्टेड डिवाइस को तुरंत पहचानकर डिस्प्ले करता है। 

ग्राहक 10,000 रुपये तक के लॉन्‍च बेनेफिट्स का फायदा उठा सकते हैं। प्रोडक्‍ट्स Samsung.com पर और भारत के प्रमुख ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म और रिटेलर्स के पास उपलब्‍ध हैं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!