अजमेर : दिनांक 18 अप्रैल 2025 : राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास अजमेर के द्वारा संचालित आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के तहत महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से स्त्री शक्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया। संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम उद्घाटन विशिष्ठ अतिथि आइसीआइसीआइ बैंक सलेमाबाद ब्रांच प्रबंधक विशाल शर्मा, निंबार्क तीर्थ सलेमाबाद सरपंच गिरधारी लाल दायमा, मोतीपुरा सरपंच नोरत मल, कुचिल सरपंच शाहिद खान व सामाजिक कार्यकर्ता अहसान अली, सुरेंद्र सिंह, रामगोपाल जी चौधरी, सुमित्रा देवी ने भाग लिया संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने कार्यक्रम और संस्था की जानकारी देते हुए कहा कि संस्था के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में ये चौथा केंद्र खोला गया है जिसके माध्यम से महिलाओं को शिलाई प्रशिक्षण दिया जाकर रोजगार से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में दोराई फाउंडेशन चेन्नई की संस्थापक एवं महासचिव डॉ. सुमित्रा ने संबोधित करते हुए महिलाओं और बालिकाओं को निडर और आत्मनिर्भर होके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। स्वयं सहायता समूह के परिवार की बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में 70 महिलाओं ने भाग लिया एवं संस्था के सहायक निदेशक सत्तार मोहम्मद एवं टीम की अनिता कुमारी चौहान, सज्जन सिंह, विवेक कुमार ,दीपक कुमार जोरम ने आदि ने सहयोग किया तथा मंच संचालन उपनिदेशक नानू लाल प्रजापति ने किया।
(राकेश कुमार कौशिक)
मो. 9829140992