“प्यासे पक्षियों को पानी पिलाए, आओ इस आदत को संस्कार बनाएं”
लोक कला संस्थान द्वारा गर्मियों में पक्षियों के पीने के पानी के लिए परिंडा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें 60 नन्हे कलाकारों ने भाग लेकर अपनी कल्पना से परिंडे में रंग भरे l
पृथ्वी दिवस से पूर्व लक्षिता कला संस्थान पर प्रातः काल नन्हे चित्रकारों का हुजूम उमड आया l कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी मंगल ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छोटे बालक एवं बालिकाओं में अपने घरों एवं आसपास के बगीचों में पक्षियों के लिए छायादार स्थान पर अपने हाथ से निर्मित परिंडे में पानी भरकर रखने की आदत विकसित करना था l
प्रतियोगिता का निशुल्क आयोजन दो वर्गों में किया गया l प्रथम वर्ग में वर्धा पाठक, यजस्वी , अथर्व बिजावत एवं शिवन्या द्वितीय वर्ग में प्रियांशी, चिराग विजेता रहे l प्रतियोगिता में निर्णायक कला शिक्षिका इंदु खंडेलवाल थी l कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार सेठी ने किया एवं कार्यक्रम में सहयोग लक्षिता अग्रवाल, वंशिका एवं काजल ने किया l कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए l