अजमेर। वार्ड नंबर 48 की राबड़िया मोहल्ला की दो प्रमुख गलियों में सड़कों को दोनों ओर से ऊंचा कर दिया गया है, जिससे गलियों की स्थिति कुंड जैसी हो गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के मौसम में यहां सबसे अधिक जलभराव होता है, और इस बार सड़कें ऊंची कर देने से स्थिति और भी विकट हो गई है। स्थानीय नागरिकों ने दो दिन पूर्व इस अव्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन भी किया था। आज इसी समस्या का जायजा लेने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रतिपक्ष नेता नगर निगम श्रीमती द्रौपदी कोली वार्ड नंबर 48 पहुंचीं और क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नालियां पूरी तरह से कचरे से भरी हैं और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कचरा गाड़ी केवल कुछ सेकंड के लिए रुकती है, जिससे नियमित कचरा संग्रहण नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र की सर्विस लाइन में भी पिछले चार वर्षों से सफाई नहीं हुई है, जिससे जलभराव की समस्या बनी हुई है।
द्रौपदी कोली ने जनता को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान के लिए वे नगर निगम अधिकारियों से बात करेंगी। उन्होंने सड़कों के समुचित लेवलिंग, नालियों की सफाई और नियमित कचरा संग्रहण की व्यवस्था को प्राथमिकता से ठीक कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि वे जनता के साथ है और क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का स्थायी समाधान ही उनकी प्राथमिकता है।
