देश भर से युवा एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरुष व महिला शूटर लेंगे भाग
अजमेर 20 अप्रैल, 11वीं अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 21 अप्रेल से लोहागल रोड स्थित करणी स्पोर्ट्स शूटिंग एवं एडवेंचर्स अकेडमी के अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज पर किया जाएगा। चार दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर से 500 से अधिक छात्र-छात्रा, महिला एवं पुरुषों ने इसमें भाग लेने हेतु अपना पंजीकरण कराया है। आयोजन समिति के प्रमुख कंवल प्रकाश किशनानी के अनुसार इसमें 12, 18 एवं 21 वर्ष के छात्र-छात्रा (जूनियर वर्ग) में तथा 21 वर्ष से ऊपर (सीनियर वर्ग) पुरुष एवं महिला वर्ग में एयर राइफल एवं पिस्टल वर्ग के विभिन्न मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। साथ ही हैंडीकैप एवं मास्टर वर्ग के भी मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के संयोजक हिम्मत सिंह राठौड़ के अनुसार सोमवार को प्रातः 10.00 बजे प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन होगा। राजस्थान राइफल एसोसिएशन से पंजीकृत इस प्रतियोगिता के विजेताओं को भी विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा साथ ही नगद पुरस्कार थी प्रदान किए जाएंगे।
किशनानी के अनुसार प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में नसीराबाद के विधायक रामस्वरूप लांबा मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर पंचायत समिति, पीसांगन के प्रधान दिनेश नायक , स्वामी न्यूज़ चौनल के प्रबंध निदेशक कंवल प्रकाश किशनानी, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य भानु पंत, कॉमन कॉज सोसायटी के महासचिव विनीत लोहिया ,राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य कर्नल अजय कुमार पांडे, स्पोर्ट्स इंचार्ज बी एल गोदारा, प्रेसीडेंसी स्कूल के निदेशक ए.पी. शर्मा, सेंट्रल एकेडमी की निदेशक शोभा सुमन मिश्रा, करणी स्पोर्ट्स शूटिंग के सुनील कुमार झा, दीपेंद्र सिंह शेखावत एवं ग्राम पंचायत गोला की सरपंच सुमन कंवर राठौड़ होंगे।
पत्रकार वर्ग के मुकाबले 22 अप्रेल को
प्रतियोगिता की संयोजक निर्मल सिंह राठौड़ के अनुसार पत्रकार वर्ग के सभी मुकाबला 22 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे आयोजित किए जाएंगे इच्छुक प्रतियोगी पत्रकार अपना पंजीकरण करने हेतु आयोजन समिति से संपर्क कर सकते हैं।
वीनित लोहिया
अन्तर्राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी
9549860966