अजमेर/कला और साहित्य के प्रति समर्पित संस्था “नाट्यवृंद” द्वारा पौराणिक पात्र अभिनय प्रतियोगिता के विजेताओं की जीवंत प्रस्तुति और पुरस्कार वितरण समारोह अजयमेरू प्रेस क्लब सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य जीएसटी की संयुक्त आयुक्त जलपा झा ने कहा कि अभिनय के ऐसे प्रयोग नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ भारतीय संस्कृति से परिचय भी कराते हैं। डॉ पूनम पांडे के रोचक संचालन से सजे इस अद्भुत कार्यक्रम में जलपा झा के साथ डॉ रमेश अग्रवाल, डॉ अनंत भटनागर और राजेंद्र गुंजल ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। संयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने संस्था की 40 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। प्रायोजक संदीप पांडे शिष्य ने बताया कि बाल वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फलक व श्रेष्ठ निष्ठा सोनी, पियू, तुलसी प्रजापति व वियान तथा वरिष्ठ वर्ग में सर्वश्रेष्ठ पुष्पा शर्मा व श्रेष्ठ पायल गुप्ता, छाया शर्मा, पुष्पा क्षेत्रपाल, पूनम पांडे और राजेश शर्मा रहे। सभी ने मीरा, शबरी, राधा, सीता, केवट, शकुनि, अकिंचन, दशरथ आदि पात्रों को मंच पर जीवंत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक जयपुर के डॉ कपिल शर्मा व प्रियदर्शिनी थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबुद्ध दर्शक उपस्थित रहे।
