*पूर्व सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से न्यायपालिका पर भाजपा नेताओं की टिप्पणियों पर लगाम लगाने की अपील*
नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2025: /
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और आल इंडिया बार एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. आदीश सी. अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक कड़े शब्दों वाला पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर गहरी चिंता जताई है।
डॉ. अग्रवाल ने पत्र में कहा कि दुबे द्वारा दिया गया यह बयान — “अगर सुप्रीम कोर्ट को ही कानून बनाना है तो संसद को बंद कर देना चाहिए” — अत्यंत चौंकाने वाला है और इससे आम जनता में न्यायपालिका को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है।
डॉ. अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट के 2023 के ऐतिहासिक फैसलों “पंजाब राज्य बनाम पंजाब के राज्यपाल के प्रधान सचिव” और “तमिलनाडु राज्य बनाम तमिलनाडु के राज्यपाल” का हवाला देते हुए कहा कि इन निर्णयों में न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 200 और 201 में तय समय-सीमा के अभाव के कारण एक तार्किक सीमा (तीन महीने) तय की है, ताकि राज्यपाल और राष्ट्रपति विधेयकों पर अनिश्चितकालीन विलंब न करें।
“इन फैसलों को न्यायिक अतिक्रमण नहीं माना जा सकता,” उन्होंने कहा। “सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी तरह का सीधा निर्देश राष्ट्रपति या राज्यपाल को नहीं दिया है, बल्कि केवल यह कहा है कि तीन महीने से अधिक की अनुचित देरी होने पर विधेयक को स्वीकृत (deemed assent) माना जाएगा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समय-सीमा से असहमति है, तो उसके पास संसद के माध्यम से कानून में संशोधन करने का पूरा अधिकार है। लेकिन ऐसे मामलों में सार्वजनिक मंच पर आलोचना करना उचित नहीं है।
डॉ. अग्रवाल ने कहा, “आपकी सरकार ने हमेशा न्यायपालिका और उसके निर्णयों का सम्मान किया है। इस परंपरा को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि सत्तारूढ़ दल के नेता ऐसे सार्वजनिक बयान न दें जो न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को नुकसान पहुंचाएं।”
पत्र का समापन उन्होंने इस अपील के साथ किया कि लोकतंत्र की गरिमा और संस्थाओं में जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए सभी को जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए।
Video Link :
*(डॉ. आदीश सी. अग्रवाल)*
वरिष्ठ अधिवक्ता
पूर्व अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन
अध्यक्ष, आल इंडिया बार एसोसिएशन
मोबाइल : 9958177904, 9868510674