अजमेर । दिनांक 21 अप्रैल 25 / इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी के 5 वें वर्ष का पहला कार्यक्रम
26 को होगा । अप्रैल माह में बॉलीवुड कलाकारों की पुण्यतिथि और जन्म दिन पर 35 सदस्यों द्वारा स्वरांजली दी जाएगी ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अजमेर इकाई के अध्यक्ष गणेश चौधरी और महासचिव अशोक दरियानानी के नेतृत्व में संस्था के प्रति निष्ठावान कार्यकारिणी की भी घोषणा की जाएगी ।
संस्थापक डॉ लाल थदानी और अजमेर इकाई के डायरेक्टर कुंज बिहारी लाल ने बताया कि संस्था के समाजोपयोगी कार्यों के साथ साथ मिले सुर मेरा तुम्हारा की अनवरत चलती आ रही संगीतमय कार्यक्रम की 69 कड़ी है जो अपने आप में एक उपलब्धि है ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपेंद्र पाल सिंह
संस्था संरक्षक – डॉ लाल थदानी (8005529714)