महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे का अजमेर मंडल दौरा

महाप्रबंधक  उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ दिनांक 21 अप्रैल 2025 को अजमेर मंडल के एक दिवसीय दौरे पर रहे । इस दौरान अजमेर स्टेशन पहुंच कर विधायक अजमेर(दक्षिण) विधानसभा श्रीमती अनिता भदेल से मुलाकात की ओर रेलवे संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। तत्पश्चात प्रेस प्रतिनिधि और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की और कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं और सुझाव पर चर्चा की। इस दौरान महाप्रबंधक  के साथ सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा सहित मंडल के शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी के अनुसार महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने ब्यावर, सोजत रोड़,मारवाड़ जंक्शन, रानी तथा फालना स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को देखा।  इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूरा करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर मीटर गेज यार्ड का  भी निरीक्षण किया।महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर रेल कर्मचारियों के साथ सुरक्षा संवाद भी किया।  इसके अलावा महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने अजमेर-पालनपुर खंड पर स्थित आबू रोड़ व श्री अमीरगढ़ स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। अजमेर- पालनपुर खंड पर महाप्रबंधक ने स्टेशनों के निरीक्षण की अतिरिक्त रेलवे ट्रैक, पॉइंट्स, आदि का भी निरीक्षण किया। ट्रैकमैन, गैंगमैन आदि से भी संवाद किया। महाप्रबंधक ने मार्ग के स्टेशनों पर भी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और यात्री सुविधाओं संबंधित विभिन्न मांगों और सुझाव पर सकारात्मक रूप से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया|
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ जिन विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे वे इस प्रकार हैं-
प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी – ​​प्रदीप कुमार सिंह
प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक  – डॉ. ए वासुदेवन
 प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर – शिवेंद्र मोहन
 प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी – राम सरूप रनोट
 प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर – पीयूष माथुर
 प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त – ज्योति कुमार सतीजा
 प्रमुख मुख्य इंजीनियर – जी एल गोयल
 प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर – संजय कुमार गुप्ता
 प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधन -कुलदीप सिंह
 प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक – मदन राम देवड़ा
मुख्य वाणिज्य प्रबंधक /यात्री सेवा – धीरूमल
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!