अजमेर में सड़कों की स्थिति पर विधानसभा अध्यक्ष हुए नाराज, कहा कोताही बर्दाश्त नहीं होगी
एक साल में बनी सभी सड़कों व नालों का होगा थर्ड पार्टी निरीक्षण
काम नहीं करने वाले ठेकेदारों पर लगेगी पेनल्टी, अफसरों की भी होगी जवाबदेही तय
शहर को सेक्टर में बांट कर विकास योजनाएं तैयार करने के निर्देश
अजमेर, 21 अप्रैल। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर में सड़कों व नालों के विकास के लिए सख्त रूख अपनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि शहर में सड़कों के रखरखाव एवं निर्माण के लिए एक ही एजेन्सी जिम्मेदार होगी। यह सभी सड़कें अजमेर विकास प्राधिकरण को सौंपी जाएगी। इसके लिए जल्द प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्वीकृति ली जाएगी। इसी तरह पिछले एक साल में बने सभी नालों और सड़कों की थर्ड पार्टी जांच होगी। कमियां मिलने पर संबंधित ठेकेदार और अफसरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। शहर को विभिन्न सेक्टरों में बांटकर विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को सर्किट हाऊस में अजमेर शहर में सड़कों और नालों की स्थिति पर विभिन्न विभागों की मैराथन बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु, नगर निगम आयुक्त श्री देशलदान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि अजमेर में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, आरएसआरडीसी व अन्य एजेंसियों की सड़कें हैं। अलग-अलग एजेंसियों की सड़कें होने से बार-बार रखरखाव एवं निर्माण को लेकर आपसी समन्वय की कमी आती है। ऎसे में सभी सड़कें एडीए को सौंपी जाए ताकि एक ही एजेन्सी होने से कामकाज में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। इसके लिए जल्द प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्वीकृति ली जाएगी। श्री देवनानी ने शहर में नई बनी सड़कों को बार-बार तोड़े जाने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आईजीएल एवं अन्य कंपनियां बिना किसी से परमिशन लिए सड़कों को खोदना शुरू कर देती है। अब अजमेर की किसी भी सड़क को खोदने के लिए नगर निगम आयुक्त की परमिशन ली जाएगी। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि मित्तल अस्पताल से टेलीफोन एक्सचेंज तक सड़क के निर्माण कार्य को तेज किया जाए। डिवाईडर नियमानुसार बनाए जाए। उन्होंने इस सड़क पर टाटा पावर के पोल व लाईनों को शिफ्ट करने के लिए टाटा पावर लिमिटेड के सीईओ पल्लव जैन को कहा कि आज ही मौके पर जाकर कार्यवाही शुरू करवाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि पिछले एक साल में अजमेर शहर, खासकर अजमेर उत्तर में बनी सभी सड़कों व नालों की थर्ड पार्टी जांच करवाई जाए। जहा भी सड़कों व नालों में कमियां पाई जाती है वहां संबंधित ठेकेदार और अफसरों की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाए। गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब तक जितनी भी सड़कों को निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है उन्हें बारिश से पूर्व पूरा कर लिया जाए। नगर निगम को निर्देश दिए कि बारिश से पूर्व सभी प्रमुख नालों की सफाई हो जाए ताकि बहाव अवरूद्ध होने के कारण पानी सड़कों पर नहीं आए। ऎलीवेटेड रोड़ के नीचे सड़क व ब्लॉक का निर्माण भी सही तरीके से करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि नगर निगम के जितने भी संविदा सफाई कर्मचारी हटाए गए है उन्हें तार्किक ढ़ंग से काम पर रखा जाए ताकि शहर की सफाई प्रभावित नहीं हो। जलदाय विभाग को निर्देशित किया गया कि बजट घोषणा 2025-26 में स्वीकृत सभी हैंडपंप व ट्यूबवेल कार्य जल्द पूरे कर लिए जाए। श्री देवनानी ने कहा कि स्वायत शासन विभाग व पीडब्ल्यूडी में कुछ ठेकेदार जानबूझकर काम नहीं कर रहे है और विकास कार्यों में देरी हो रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऎसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही हो और अगर कोई अफसर लापरवाही बरतता है तो उसकी भी जिम्मेदारी तय की जाए।
उन्होंने माकड़वाली, लोहागल, हाथीखेडा, वरूण सागर रोड़ एवं शहर के विभिन्न हिस्सों में जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि जलापूर्ति नियमित समय में की जाए। बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, आरएसआरडीसी, टाटा पावर, जलदाय विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।