संकल्प दिवस समारोह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के अभिनंदन समारोह में उमड़ा जन समुदाय

चूरू । (बुलकेश चौधरी) चूरू में पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का जन्मदिन सोमवार को पुलिस लाइन में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा ने शिरकत की। समारोह में पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने मौजूद लोगों को पौधरोपण, भ्रूण हत्या रोकने, जल स्त्रोत के संरक्षण, गाय और गोचर भूमि को बचाने की शपथ दिलाई।
समारोह को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने फैसलों को लटकाने का काम किया है, जबकि भाजपा सरकार ने जनहित में फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि 34 साल से यमुना जल समझौता कांग्रेस ने लटकाया, लेकिन भाजपा की सरकार ने शेखावाटी क्षेत्र को पानी दिलाया है। 1993 में जब भैरों सिंह शेखावत की सरकार बनी थी। तब उन्होंने यमुना का पानी लाने का सपना देखा था। जो अब पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि चौधरी कुंभाराम आर्य लिफ्ट कैनाल में 33 हजार हेक्टेयर में सिंचित क्षेत्र बढ़ाने का कार्य किया है।
सीएम शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने रोड मैप बनाकर काम किया है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का शेखावाटी क्षेत्र के किसान और जवान के साथ विशेष लगाव रहता है। कांग्रेस सरकार ने हमेशा झांसा दिया है।
कांग्रेस का गरीब और शेखावाटी से कोई नाता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि हम एक साल में एक लाख और पांच साल में चार लाख युवाओं को नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि हमने एक साल में 69 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिया है। समारोह में सीएम शर्मा ने एलिवेटेड रोड और अंबेडकर ऑडेटोरियम के लिए बजट की घोषणा की है।
समारोह में पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने सीएम का आभार जताते हुए कहा कि चूरू के लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीते हैं। 34 साल पहले भैरो सिंह शेखावत ने यमुना जल का सपना देखा था। जिसको आज सीएम शर्मा ने भागीरथ बनकर पूरा किया है। उन्होंने कहा कि 35 साल के बाद विधानसभा से बाहर आया हूं। लेकिन मुझे याद है कि मैं सबसे बड़ी पार्टी का कार्यकर्ता हूं। राठौड़ ने कहा कि मुझे पद की आवश्यकता नहीं, एक कार्यकर्ता के रूप में काम करता रहूंगा। चूरू जिले में कुछ लोग जातिवाद का जहर घोल रहे हैं। जो कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने राठौड़ को राजनीति का प्रकाण्ड पंडित बताते हुए कहा कि राजस्थान में ऐसा अनुभवी नेता नहीं है। विधायिका में माहिर राठौड़ अभी भी क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं। समारोह को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सहकारिता मंत्री गौतम दक, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक हरलाल सहारण, पैरा ओलिंपिक संघ अध्यक्ष देवेन्द्र झाझड़िया, राजकुमार रिणवां, अभिनेष महर्षि, प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला, प्रधान दीपचंद राहड़ ने भी संकल्प सभा को संबोधित किया। इससे पहले सीएम शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ और पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का 51 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। संचालन जिला मंत्री अभिषेक चोटिया ने किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!