राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर ने निशानेबाजों ने मचाई धूम

अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग प्रतियोगिता
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर ने निशानेबाजों ने मचाई धूम
अजमेर 22 अप्रेल, 11वीं अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नए किर्तिमान बनाए। आयोजन समिति प्रमुख हिम्मत सिंह राठौड़ के अनुसार लोहागल रोड स्थित करणी स्पोर्टस शूटिंग एवं एडवंर्चस एकेडमी पर आयोजित प्रतियोगिता में 280 शूटर्स ने भाग लिया। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर, अजमेर की दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, सेंट्रल अकैडमी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, प्रेसीडेंसी स्कूल, सहित करणी स्पोर्ट्स शूटिंग अकैडमी के निशानेबाजों ने भी प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा राजस्थान के अन्य जिलों जयपुर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, सीकर, चूरू आदि से भी खिलाड़ियों ने भाग लिया।
आयोजन समिति के सदस्य अन्तर्राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी विनीत लोहिया के अनुसार 400 में से सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाले खिलाडी राइफल पीप साईट पुरुष वर्ग में लोकेश गहलोत (387), तनिष्क (385) राइफल पीप साईट महिला वर्ग में सोम्या (387), राइफल पीप साईट पुरुष वर्ग में धीरेन्द्र सिंह भाटी (398), शिवराज सिंह भाटी (388), राइफल पीप साईट लिटिल चौम्प पुरुष व महिला वर्ग में सैयद जरार चिश्ती (377), तान्या (361), हर्षवर्धन (360), मोक्षित (353), एयर पिस्टल सब यूथ पुरुष वर्ग से नलिन शर्मा, सैयद अली, दिव्यांश, राधेश्याम, एयर पिस्टाल सब यूथ महिला वर्ग से  हीरिद्या, दीप्ती राठौड़, मानवी चौहान, हृत्वी चौहान, जेनिषा राजावत, अम्वी सिंह एयर पिस्टल वरिष्ठ पुरुष वर्ग में हरिराम खेरिया (390), लक्ष्य मेघवाल (375), राइफल ओपन साईट वर्ग में नम्रता चौधरी, विराज, अर्जुन, मयंक एवं अभिषेक का अच्छा प्रदर्शन किया।
रेंज अधिकारी निर्मल सिंह राठौड़ के अनुसार प्रतिभागियों के सभी निर्णायक राष्ट्रीय स्तर के है, जिनके देख-रेख में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ीयों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के द्वारा आयोजित मुख्य समारोह में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह समारोह आगामी 24 मई 2025 को तारागढ़ तलहटी स्थित पृथ्वीराज स्मारक पर आयोजित होगा।

विनित लोहिया
अन्तर्राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी
9549860966

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!