अब 22 नहीं, 42 करोड़ लागत से बनेगा अपना साइंस पार्क

 मिलेगी डिजीटल प्लेनेटोरियम की सौगात- श्री देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने जिला कलक्टर व अफसरों की टीम के साथ किया निरीक्षण

भवन ने शुरू किया आकार लेनाइनोवेशन हब भी बनेगा

कामकाज में तेजी लाने के निर्देशअजमेर के पर्यटन नक्शे पर अंकित होगा पार्क

     अजमेर, 22 अप्रैल। अजमेर के बच्चों, विद्यार्थियों और पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। अपना साइंस पार्क अब आकार लेने लगा है। अब साइंस पार्क 22 नहीं बल्कि 42 करोड़ की लागत से बनेगा। इसमें डिजीटल प्लेनेटोरियम और इनोवेशन हब जैसी अद्यतन सुविधाओं को भी शामिल किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कामकाज में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द यह आमजन को उपलब्ध हो सके।

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु के साथ साइंस पार्क निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने साइंस पार्क के लिए बनाए जा रहे निर्माण, हॉल, चारदीवारी आदि का निरीक्षण कर कामकाज में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी विभाग अपनी कार्यशैली में तेजी लाए, समयबद्ध योजना बनाए और लक्ष्य तय करें ताकि इसे नियत समय में पूरा कर सके।

     श्री देवनानी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने बजट में पूर्व में घोषित 22 करोड़ केे अलावा 17 करोड़ रूपए की सौगातें और दी हैं। तीन करोड़़ रूपए विभाग और एडीए खर्च कर रहा है। इस राशि से पूर्व निर्धारित विशेषताओं के अतिरिक्त डीजीटल प्लेनेटोरियम और इनोवेशन हब की सुविधा मिलेगी। डिजीटल प्लेनेटोरियम 80 से 85 दर्शक क्षमता वाला होगा। इनोवेशन हब को भी अत्याधुनिक आवश्यकताओं के अनुसार विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अजमेर के शिक्षा जगत, पर्यटन और बच्चों के लिए देखे सपने के पूरे होने की शुरूआत है। इसे पश्चिमी भारत के सबसे आधुनिक साइंस पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने करीब 20 हजार वर्गमीटर भूमि पर बनने वाले इस साइंस पार्क के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की। साइंस पार्क के चारों ओर चारदीवारी का निर्माण अजमेर विकास प्राधिकरण से करवाया जा रहा है। अजमेर में बनने वाला साइंस पार्क पश्चिमी भारत में सबसे आधुनिक होगा। यहां विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण व सोच जगाने के लिए कई आयाम स्थापित किए जाएंगे। साइंस पार्क में एक क्रिएटिविटी जोन बनेगा, जहां विद्यार्थी अपनी विज्ञान सोच और क्षमता को विकसित कर सकेंगे। इसमें आउटडोर साइंस पार्क, तारामण्डल, एक्जीबिट लैब सहित अन्य खासियतें भी होंगी। भौतिक और गणित से जुड़े विभिन्न मॉडल्स भी प्रदर्शित होंगे।

     इस अवसर पर एडीए आयुक्त नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़एवं विज्ञान तकनीक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!