अजमेर। अजमेर शहर के नागरिकों की सुविधा के लिए आधार कार्ड पंजीयन हेतु वार्डवाईज शिविरों का आयोजन शुरू हो रहा है । इसके लिए नगर निगम आयुक्त बजरंग सिंह चौहान को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रारंभ में कल से शहर की वार्ड संख्या 48 से 55 के नागरिकों के लिए चार-चार आधार पंजीकरण मशीन की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक वार्ड में शिविर के लिए दो स्थान निर्धारित किये गये हैं। इसके बाद जैसे जैसे मशीनों की व्यवस्था होगी अन्य वार्डों के लिए भी शिविर आयोजित किये जायेंगे। प्रोटोकॉल अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा ने आज इसके लिए कलेक्ट्रेट के सभागार में पार्षदों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर वार्डवाईज शिविरों के आयोजन की रणनीति पर चर्चा की ।