अजमेर। जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार ने जिले में कुष्ठ रोग से मुक्त चिन्हित व्यक्तियों से कहा है कि वे संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय या जिला रसद अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट अजमेर में संपर्क कर अपने राशन कार्ड में कुष्ठ रोग से मुक्त विशेष योग्यजन का इन्द्राज करवा लें, जिससे कि उन्हें मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना में बीपीएल परिवारों की भांति प्रतिमाह 25 किलो गेहूं दो रूपये प्रतिकिलो की दर से उपलब्ध हो सके । इस संबंध में उचित मूल्य के दुकानदारों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं ।