मां तुझे सलाम राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह

अजमेर । हिंद सेवा दल एवम् लक्ष्य मानवता संस्थान द्वारा मदर डे के अवसर पर 13 मई को सांय 5.30 बजे जयपुर रोड स्थित सूचना केंद्र पर मां तुझे सलाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर 31 ऐसी माताओं को वीरांगना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपना होंसला नहीं तोड़ा और साहस व संघर्ष के बलबूते मुकाम हासिल किया । हिन्द सेवा दल के अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि पन्नाधाय कल्पना चावला, रमाबाई अम्बेडकर सावित्री बाई फूले, अहिल्याबाई होल्कर, अवन्ती बाई लोधी, लक्ष्मी सहगल, झलकारी बाई, भक्त शिरोमणि मीरां बाई, मां पद्मावती सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर सांस्कृतिक भी आयोजित किया जायेगा । साथ ही मां पर आधारित एक लघु नाटिका का मंचन किया जाएगा । सम्मान हेतु आवेदन अध्यक्ष आर के महावर को आन लाइन व आफ लाइन अपना फोटो व बायोडेटा को भेजे 9887750940