अजमेर। गणतंत्र दिवस पर कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह ने नागरिकों से कहा है कि वे किसी भी लावारिस वस्तु या ब्रीफ केस को नहीं छुएं। यदि ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के बारे में जानकारी हो तो निकटतम पुलिस थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष दूरभाष नं. 0145-2629166, 100 या 1090 पर सूचित करें।