सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह बुधवार को शहीद हेमराज के गांव खैरार पहुंचे। यहां पर उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात की। सेना प्रमुख ने कहा कि शहीद हेमराज की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। शहीद का सिर लाने की कोशिश जारी है।
गौरतलब है कि शहीद हेमराज के परिवार ने उनका सिर पाकिस्तान से वापस लाने की मांग पर छह दिनों का अनशन किया था। हेमराज की पत्नी और मां ने अनशन तोड़ने से इनकार करते हुए कहा था कि थलसेना प्रमुख को उनके घर आकर उनके सिर को वापस लाने का आश्वासन देना होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भाजपा के शीर्ष नेताओं के दौरों और सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह के आश्वासन के बाद शहीद जवान हेमराज के परिजनों ने मंगलवार को छह दिन बाद अपना अनशन खत्म कर दिया। बिक्रम सिंह ने भी आश्वासन दिया कि हेमराज का कटा सिर वापस लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
अखिलेश ने मंगलवार शाम हेमराज की पत्नी धरमवती, मां मीना देवी और चचेरे भाई नरेंद्र को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया और परिवार व गांव के विकास के लिए हर तरह की मदद का प्रस्ताव दिया। रक्षा राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शहीद जवान के परिवार से मुलाकात की और घोषणा की कि सरकार पीड़ित परिवार को 46 लाख रुपये देगी।
उन्होंने कहा कि हम अन्य मंत्रालयों से भी बात कर रहे हैं, ताकि परिवार को एक पेट्रोल पंप दिया जा सके। अखिलेश ने गांव की सड़क के विकास और परिवार को पेट्रोल पंप आवंटित करने का मुद्दा केंद्र के सामने उठाने सहित पीड़ित परिजनों की सभी मांगों को पूरा करने के लिए कदम उठाने का वादा किया।