जापान में ड्रीमलाइनर की उड़ान पर रोक

जापान सरकार ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की उड़ान पर रोक लगा दी है। जापान में ड्रीमलाइनर विमान से उड़ान के दौरान धुआं निकला। इस कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

यामागुची एयरपोर्ट से जैसे ही ड्रीमलाइनर विमान उड़ा, उसमें से धुआं निकलने लगा। इस कारण ताकामतसु एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

इसके बाद से ड्रीमलाइनर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अब जापान सरकार ने ड्रीमलाइनर की उड़ान रोकने का फैसला किया है।

जापान की एयरलाइंस ऑल निप्पोन एयरवेज कंपनी के पास 17 ड्रीमलाइनर विमान हैं। दूसरी कंपनी जापान एयरलाइंस कंपनी के पास आठ ड्रीमलाइनर हैं।

गौरतलब है कि ड्रीमलाइनर भारत में भी उड़ान भरता है। भारत सरकार ड्रीमलाइनर की सुरक्षा की जांच करा रहा है। हालांकि डीजीसीए ने कहा है कि अभी ड्रीमलाइनर को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। जो दिक्कत थी, उसे दूर कर लिया गया है। भारत में एयर इंडिया के पास छह ड्रीमलाइनर विमान हैं।

error: Content is protected !!