अजमेर | सैयद फख़र काज़मी चिश्ती के पुत्र सैयद राग़िब चिश्ती को भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ दुष्यंत कुमार के निर्देशन में पूरा किया। उनका शोध विषय मानवाधिकार विधि में “भारत में मानवाधिकारों के संरक्षण में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की भूमिका का एक विश्लेषणात्मक अध्ययन” रहा।