अजमेर। सकल राष्ट्रभक्त अजमेर द्वारा आगामी 18 मई को आयोजित की जाने वाली तिरंगा रैली के सफल आयोजन हेतु, सहयोगी के रूप में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में 18 मई को होने वाली तिरंगा वाहन यात्रा की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई और सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। रैली की तैयारियों के अंतर्गत सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार, जल व्यवस्था, मीडिया प्रबंधन, रैली व्यवस्था, समापन स्थल की व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और प्रशासनिक व्यवस्था आदि विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। संबंधित व्यवस्था प्रमुखों से तैयारियों की जानकारी प्राप्त की गई।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा तिरंगा वाहन रैली में सक्रिय सहयोग हेतु सभी मंडल स्तर पर आवश्यक बैठकें पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं। इसके पश्चात, सभी शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है, जिसमें महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, ओबीसी मोर्चा एवं अन्य प्रकोष्ठों द्वारा भी बैठकें आयोजित की गई हैं।
सकल राष्ट्रभक्त अजमेर द्वारा कल दिनांक 17 मई को प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें रैली संबंधी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
आज संपन्न हुई बैठक में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, तिरंगा यात्रा के संभाग समन्वयक नीरज जैन, सोमरत्न आर्य, अरविन्द यादव , सम्पत सांखला , राजेश घाटे मंच पर उपस्थित रहे।