ऑपरेशन सिंदूर

बुजदिल, कायर शत्रु आतंकवादी ने
कत्लेआम किए बेकसूर पर्यटकों के,
आतंकवादी ने दिखाकर अपनी आतंक
मिटा दिए मांग के सिंदूर सुहागनों के।
कसूर इन लोगों के सिर्फ इतना ही था
उन पर धर्म के लेबल गढ़े थे हिन्दू के,
हाथ जोड़कर विनती करने के बाद भी
बेरहमी से मार डाला उन्हें धर्म पूछ के।
सोफिया कुरैशी, व्योमिका सिंह बदला लेने
निकल पड़े बांधकर पट्टी सर पर कफ़न के,
नेस्तनाबूद कर डाले सारे आतंकवादी को
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मोदी जी के।
गोपाल नेवार,
गणेश, सलुवा खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर,
पश्चिम बंगाल ‌।  9832170390.
error: Content is protected !!