अतुल पाटनी के जन्मदिन के अवसर पर जीवदया के साथ अनेक पीड़ित मानव सेवार्थ कार्यक्रम

श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग के अध्यक्ष अतुल पाटनी के जन्मदिन के अवसर पर जीवदया के साथ अजमेर शहर के विभिन्न स्लम एरिया सहित अजमेर के अंचल में रहने वाले पीड़ित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सेवा कार्यों को संपादित किए गए
अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि इस अवसर पर नागफ़ानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की अशक्त गौमाताओं को गऊ माता का प्रिय व्यंजन गुड के साथ हरा चारा अर्पण किया गया
साथ ही अजमेर के विभिन्न स्लम एरिया में रहने वाले जरूरतमंद परिवार के 250 बच्चो को टी शर्ट,पेंट शर्ट सलवार सूट आदि की सेवा दी गई साथ ही तीर्थराज पुष्कर राज क्षेत्र के डेरो में रहने वाले 200 से अधिक व्यक्तियों के मध्य मिष्ठान का वितरण किया गया
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल प्रभात क्लब के अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी एवं टीम,लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष रूपेश राठी के नेतृत्व में  सदस्यगण श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, ताराचंद सेठी,मनीष पाटनी, रेणु पाटनी ,पदम चंद जैन सहित अन्य बधुओं ने अतुल पाटनी को शुभ कामनाएं प्रेषित करते हुए स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की
error: Content is protected !!