शौर्य स्वाभिमान और अदम्य साहस के प्रतीक के रूप में महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंति पर किया याद

आज दिनांक 29 मई – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा के नेतृतव में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में माँ भारती के अमर सपूत, स्वाधीनता के कालजयी स्वर, त्याग व बलिदान की उज्ज्वल कीर्ति पताका, हिंदुआ सूर्य वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 485 पावन जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विचार संगोष्ठी का आयोजन कर उनके त्याग व बलिदान को याद किया।
यह जानकारी देते हुए एडवोकेट सुनील लारा ने बताया कि शौर्य, स्वाभिमान और अदम्य साहस के प्रतीक के रूप में आज भी महाराणा प्रताप का नाम लिया जाता है। हर साल ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को उनकी जयंती मनाई जाती है। इस साल महाराणा प्रताप जयंती 29 मई यानी आज के दिन मनाई जा रही है। यह एक ऐसा अवसर है, जब लोग उन्हें याद करते हैं और उनके द्वारा किए कामों को नमन करते हैं। इसके साथ ही उनके किये गये बलिदान, त्याग व आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं। महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान का प्रदर्शन किया और कभी हार नहीं मानी। इसी के चलते आज विचार संगोष्ठी का आयोजन कर उनके नक्षे कदम पर चलने का संकल्प लिया व उनको याद किया।
इस दौरान एनएसयूआई के छात्र नेता अंकित घारू, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पवन ओड, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष निर्मल बैरवाल, मंडल अध्यक्ष मनीष सेन, मनीष दीवान, विक्रम राठोड़ ,विनय सम्मरवार, दुर्गेश, निखिल राजोरिया, सुरेंद्र जॉनी, तुलसी ,पवन सिसोदिया, राहुल चरनाल, जीतेश मोहनपुरीया, मोहित, लोकेश आदि मौजूद थे।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478

error: Content is protected !!