*द स्मार्ट अजमेरियन संस्था ने किया बडी छतरियों का वितरण*

#अजमेर। 29/5/25 ! गुरुवार  ! द स्मार्ट अजमेरियन संस्था की ओर से फुटपाथ पर सामान बेचने वालो को तेज गर्मी से बचाव के लिए छतरी का वितरण किया जा रहा  है । संस्था के उपाध्यक्ष दिनेश के शर्मा ने बताया कि छतरी वितरण का कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष सोना धनवानी के नेतृत्व आयोजित किया गया इस क्रम मे  रामगंज में सड़क किनारे फुटपाथ पर समान बेचकर रोजी रोटी कमाने वालों को 40 इंच साइज की  छतरी वितरित की गई । इस मौके पर संस्था के सदस्य मनीष सेन,हरीश लख्यानी, दीपा पारवानी,कशिश बायला के  साथ ही रामगंज व्यापारी संघ के महासचिव योगेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष सत्यनारायण असरवा ने उपस्थित होकर  संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा की
error: Content is protected !!