उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले स्काउटस सम्मानित

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना में आयोजित समाज सेवा शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट गाइड को सम्मानित किया गया। स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल के नेतृत्व में स्काउटस व गाइडस ने पक्षियों के पानी के लिए परिंडे बांधे व नियमित रूप से उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी ली व पौधों को पानी पिलाया । आर एन रावत ने बताया की अभियान चलाकर आसपास स्वच्छता कार्य , श्रमदान किया ,भीषण गर्मी को देखते हुए मूक पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की मेघराज मुंडवाडिया , गोपाल चंद टेलर, चंद्र प्रकाश ने शिविर में अपनी सहभागिता निभाई ।

error: Content is protected !!