विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर जागरूक किया

विदिशा।आज दिनांक 31 मई 2025 को विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर साईं मंदिर परिसर विदिशा में मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान भोपाल  के अंतर्गत सर्वोदय आनंद क्लब श्री साईं बाबा सेवा समिति एवं पर्यावरण जागरूक मंच विदिशा  के सहयोग से  लोगों को यह बताया कि तंबाकू का सेवन जानलेवा है, इससे सामाजिक, शरीरिक और आर्थिक स्तर पर नुकसान होता है। इस क्लब के अध्यक्ष एवंआनंद विभाग  के मास्टर ट्रेनर  विजय श्रीवास्तव जी ने बताया कि तंबाकू के सेवन से खुशहाल जीवन  नरक बन जाता है।
 क्लब के सचिव राजीव भार्गव ने कहा पीड़ित व्यक्ति को इसके  इलाज में काफी पैसे व्यय करने पड़ते हैं।   डॉ शिवराज सिंह ठाकुर ने बताया कि तम्बाकू सेवन से बर्जर रोग नामक बीमारी होती है जिसमें शरीर के दूरस्थ अंग जैसे पैरों को अंगुलियों में रक्त प्रवाह कम हो जाता है जिससे पैरों में झिनझिनी आना, सुन्नपन आना,जलन होना, प्रभावित अंग में कालापन आना जैसे लक्षण आते  है जिसका इलाज प्रभावित अंग को अलग करना पड़ सकता है जिससे व्यक्ति अपाहिज हो सकता है इसलिए आज ही तम्बाकू निषेध का संकल्प ले और यदि आप इससे पीड़ित  हैं एवं छुटकारा चाहते हैं तो आप प्रत्येक मंगलवार को डॉ शिवराज सिंग ठाकुर जी से संपर्क कर सकते हैं।इस अवसर पर पर्यावरण जागरूक मंच, सर्वोदय आनंद क्लब  सदस्य आनंदक अरविन्द अवस्थी,उमेश ताम्रकार,अजय टंडन,अंजेश तोमर आशीष गोयल,शैलेन्द्र सिंघई, गिरजा शंकर तिवारी एवं साईं बाबा सेवा समिति के सदस्य करन शर्मा, प्रवीण शर्मा,अजय शर्मा, तुलसीराम विश्वकर्मा एवं सभी सदस्य उपस्थित थे।
राजीव भार्गव
सचिव
सर्वोदय आनंद क्लब, विदिशा 
9425431888
error: Content is protected !!