जोंसगंज फाटक 4 व 5 जून को रात्रिकालीन अवधि में बंद रहेगा

अजमेर -दौराई स्टेशनों  के मध्य किमी 296/9-297/0 पर स्थित समपार फाटक सख्या 50 स्पेशल जिसे जोसगंज फाटक के रूप में भी जाना जाता है,  पर मरम्मत व रबरराईज पैनल का  कार्य किये जाने के कारण फाटक रोड यातायात हेतु दिनांक 4 तथा 5 जून  को रात्रि कालीन अवधि में बन्द रहेगा। दिनांक 04.06.2025 तथा 05.06.2025 को  रात्री 9.00 बजे से सुबह 07.00 बजे तक फाटक बंद  रहेगा।
इस दौरान रोड यातायात बाले वैकल्पिक मागों के रूप में फाटक सख्या 01 स्पेशल (सुभाष नगर) व मार्टिडिनिल ब्रिज का उपयोग कर सकेंगे
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर
error: Content is protected !!