*विश्व पर्यावरण दिवस पर* *अणुव्रत समितियों का विशेष आह्वान*

*5 जून को दोपहर 2 से 4 बजे तक रखें एसी बंद – दें* *धरती को राहत* 
5 जून 2025,
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में चल रहे पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत देशभर की अणुव्रत समितियाँ व मंच विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर एक महत्वपूर्ण जन-जागरूकता पहल कर रही हैं।
समितियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने संस्थानों, दुकानों एवं कार्यालयों, घरों में आगामी 5 जून को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक अपने एयर कंडीशनर (AC) बंद रखें, ताकि ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जा सके।
इस अभियान का नेतृत्व अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह दुग्गड़ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान जलवायु संतुलन की दिशा में एक छोटा परन्तु महत्वपूर्ण प्रयास है। देशभर में हजारों अणुव्रत कार्यकर्ता पर्यावरण संरक्षण हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। सोसायटी के महामंत्री श्री मनोज सिंघवी ने बताया कि जनभागीदारी से छोटे छोटे प्रयोग, बड़े एवं सकारात्मक जनजागरूकता की दिशा में एक सशक्त प्रयास होंगे ।
अणुविभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पर्यावरण प्रभारी श्री विनोद कोठारी ने बताया कि यह पहल केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि हर नागरिक को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने की एक ठोस पहल है। छोटे-छोटे प्रयास जब सामूहिक बनते हैं, तो बड़े परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करते हैं ।
अजमेर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बीएलसामरा ने बताया कि अपने स्थानीय स्तर पर भी  विविध आयोजन करेगी जिसमें इको-फ्रेंडली कैरी बैग का वितरण,अणुव्रत वाटिका का शुभारंभ,पर्यावरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पर्यावरण जागरूकता रैली,लघु नाटिका, संगोष्ठियाँ एवं संवाद सत्र,वृक्षारोपण एवं पौधों का वितरण आदि अनेकों पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धित गतिविधियों का समावेश होगा.
स्थानीय अणुव्रत समिति अध्यक्ष बी एल सामरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अणु विभा के निर्देशन में पूरे देश की अणुव्रत समितियां, अणुव्रत मंच एवं विविध समवैचारिक संस्थाओं के माध्यम से वृहद  स्तर पर जन भागीदारी से यह अभियान सफल हो सकेगा तो आइए, 5 जून को दोपहर 2 से 4  एसी बंद करें और पर्यावरण को राहत दें ।
प्रेषक..
बी एल सामरा 
अध्यक्ष 
अणुव्रत समिति अजमेर
error: Content is protected !!