पर्यावरण सरंक्षण के लिए नन्हे कदम

(राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास द्वारा संचालित समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम अजमेर के तहत पर्यावरण दिवस का आयोजन)
अजमेर 5 जून 2025 विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष में समुदाय स्कूलआंगनबाड़ी व दिव्यांग बच्चों के घर पर अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें श्रीनगर रोड जादूगर मोहल्लाशीशा खानडिग्गी बाजारपुष्करपदमपुराभुनाबाईमाधोपुरा चिश्ती नगर  सहित कुल 10 स्थानों पर पर्यावरण सरंक्षण जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। पदमपुरा में सरपंच जसराज गुर्जर ग्राम विकास अधिकारी रेखा देवी वार्ड पंच केसर देवी आदि उपस्थित रहे । जिसमे मुख्य गतिविधियाँ ड्राइंग प्रतियोगिताबच्चों ने पेड़-पौधोंस्वच्छता और प्रकृति से जुड़े चित्र बनाकर पर्यावरण के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट कि  साथ ही सभी केंद्रों पर बच्चों द्वारा पौधे लगाए गए और उन्हें नियमित रूप से पानी देने व देखभाल करने की शपथ दिलाई गई। कविता पाठ बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कविताएं प्रस्तुत कर शिक्षा और संवेदना का संदेश दिया। प्रदर्शनीपोस्टर गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण और सही प्रबंधन पर आधारित सामग्री से बच्चों को जागरूक किया गया।

टीम द्वारा घर-घर पहुंच कर अन्य बच्चों के घर जाकर वर्कशीटड्राइंग गतिविधिडस्टबिन निर्माण और पौधा रोपण जैसे कार्य कराए गए। इस गतिविधि का संपूर्ण उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता,प्रकृति से जुड़ाव,और सतत व्यवहारिक शिक्षण को बढ़ावा देना।इस अवसर पर सी बी आर से जुड़े विशेष आवश्यकता वाले बच्चोंआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंअभिभावकों एवं स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रमों को बच्चों के लिए न केवल मनोरंजक बल्कि ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बनाने का प्रयास किया गया।राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास की यह पहल एक सशक्त संदेश देती है कि बचपन से ही प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी सिखाई जाए तो एक स्वच्छ और हरित भविष्य संभव है।

  राकेश कुमार कौशिक
     निदेशक
मो. 9829140992
error: Content is protected !!