साइकिल संस्कृति अपनाना वर्तमान समय की आवश्यकता – भूतड़ा

अजमेर मंडल ने मनाया संडे ऑन साइकिल
अजमेर। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने रविवार को यहां आयोजित संडे ऑन साइकिल स्वास्थ्य के प्रति जागरूक यात्रा के अवसर पर कहा कि वर्तमान समय की मूलभूत आवश्यकता साइकिल संस्कृति को अपनाना है। इससे एक और आम नागरिक स्वस्थ रहेगा, वही हम प्राकृतिक संपदा को भी संरक्षित करने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने पेट्रोल एवं डीजल के वाहनों के कम से कम उपयोग करने का भी आह्वान किया। युवा मामले और खेल मंत्रालय के तत्वावधान में मनाए जा रहे पखवाड़े के अंतर्गत मंडल कार्यालय से भारी संख्या में रेल कर्मचारी, अधिकारी, आरपीएफ की पुरुष एवं महिला टुकड़ियां, खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रतिदिन घूमने वाले शहर वासियों ने इस यात्रा में भाग लिया। मंडल रेल प्रबंधक भूतड़ा ने इस सद्भावना साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा रवाना किया और स्वयं इसमें शामिल हुए। इनके साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक यांत्रिक अभियंता कैरिज एंड वैगन एवं अजमेर मंडल खेलकूद संघ के सचिव प्रदीप कुमार, आरपीएफ के कमांडेंट भी मौजूद थे। यह सद्भावना यात्रा मंडल कार्यालय से इंडिया मोटर चौराहा, स्वामी कॉम्पलैक्स, अग्रसेन चौराहा, बजरंगगढ़ चौराहा, आना सागर चौपाटी, आनासागर लिंक रोड होते हुए पुनः मंडल कार्यालय में संपन्न हुई। इस यात्रा में सभी साइकल यात्रियों ने लगभग 8 किलोमीटर का सफर पूरा किया।
आयोजन सचिव प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे भारतीय रेलवे पर इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। इससे एक और प्राकृतिक संपदा की बचत होगी वही आम रेल कर्मचारी अधिकारी एवं शहर के नागरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनेंगे।

error: Content is protected !!