श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी.महाविद्यालय बी.एस.सी. की छात्राओं ने परचम लहराया

महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा बी.एस.सी. तृतीय वर्ष परीक्षा-2025 का परीक्षा परिणाम दिनांक 11.06.2025 को जारी किया गया जिसमें  श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय की 44 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण कर शत-प्रतिशत परिणाम के साथ महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्राओं की मेहनत को प्रमाणित किया ।

महाविद्यालय की छात्रा सुश्री नव्या गहलोत ने 75.06 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, सुश्री मुस्कान बानो  ने 73.72 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय एवं सुश्री विशाखा भट्ट  ने 71.30 प्रतिशत प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया । महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.आर.सी. लोढ़ा एवं श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई प्रेषित की ।

डाॅ. आर.सी. लोढ़ा
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय,
ब्यावर

error: Content is protected !!