
महाविद्यालय की छात्रा सुश्री नव्या गहलोत ने 75.06 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, सुश्री मुस्कान बानो ने 73.72 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय एवं सुश्री विशाखा भट्ट ने 71.30 प्रतिशत प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया । महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.आर.सी. लोढ़ा एवं श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई प्रेषित की ।
डाॅ. आर.सी. लोढ़ा
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय,
ब्यावर